Interesting Fact: जानिए दुनिया के किस देश में हैं 100 साल की उम्र के लोग? 5वें नंबर पर भारत
आज के समय में 100 साल की उम्र तक जीना काफी मुश्किल है. हालांकि, कई देशों में अभी भी लोग काफी संख्या में 100 साल से अधिक उम्र के लोग हैं. जानिए इनमें कौन-कौन से देश शामिल हैं.
1/5
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है यूएस (US) का. यहां 98 हजार लोग 100 साल की उम्र से अधिक के हैं.
2/5
वहीं दूसरे नंबर पर जापान है. जहां 90,500 लोग 100 साल की उम्र से अधिक के हैं.
3/5
चाइना तीसरे नंबर पर है. यहां 54 हजार की संख्या में लोग 100 साल की उम्र से अधिक के हैं.
4/5
चौथे स्थान पर मलेशिया ने जगह बनाई है. यहां 43,600 लोगों की उम्र 100 साल से अधिक है.
5/5
वहीं, भारत इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. यहां 27 हजार लोग 100 साल की उम्र से अधिक के हैं.