Punjab Road Accident: पंजाब के नवांशहर में हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रक पलटने से 3 लोगों की मौत
Punjab Road Accident: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक तेज रफ्तार में अचानक से सड़क के दूसरी ओर मुड़ जाता है. वहीं सामने से आ रही दो कारें इसकी चपेट में आ गईं. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक तुरंत पलट गया. इसके पलटने से कार पूरी तरह से नीचे दब गया.
Punjab Road Accident: पंजाब के नवांशहर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मिट्टी से भरा एक ट्राला दो कारों के ऊपर पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.
बता दें, यह हादसा सोमवार की दोपहर फगवाड़ा और चंड़ीगढ़ को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर हुआ. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब एक लोडेड ट्राला अचानक से मुड़ता है और उसी दौरान को कारें उसकी चपेट में आ गईं.
Dance Video: लड़की ने तुषार कपूर के गाने पर छत पर किया जबरदस्त डांस, देखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक तेज रफ्तार में अचानक से सड़क के दूसरी ओर मुड़ जाता है. वहीं सामने से आ रही दो कारें इसकी चपेट में आ गईं. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक तुरंत पलट गया. इसके पलटने से कार पूरी तरह से नीचे दब गया, जबकि दूसरी कार का आधा हिस्सा उसकी चपेट में आ गया. यह वीडियो इतना खतरनाक है कि इस वीडियो को देखकर किसी की भी हार्टबीट बढ़ सकती है. बेहतर यही होगा की कमजोर दिल वाले लोग इसे नहीं देखें .
जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद तमाम लोग वहां पहुंच गए और तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Watch Live