Punjab Petrol Diesel price today: पंजाब में एक बार फिर बढ़ी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें
इस दौरान चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
Punjab and Himachal Pradesh Petrol Diesel price today news: पंजाब बजट 2023 (Punjab Budget 2023) से जहां राज्य के लोगों को राहत की उम्मीद थी वहीं बजट पेश होने के अगले दिन आम आदमी को महंगाई की मार पड़ी है क्यूंकि एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
हालांकि इसका पंजाब बजट 2023 (Punjab Budget 2023) से कुछ ख़ास लेना देना नहीं है क्यूंकि यह कीमतें तेल कंपनियों द्वारा बढ़ाई गई है. लेकिन पंजाब के बजट में पेट्रोल और डीजल की कीमतों से लोगों को राहत दिलाने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं था.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार को कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली और इसके तहत डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.96 डॉलर (1.27 प्रतिशत) बढ़कर 76.68 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 1.46 फीसदी से बढ़कर 82.78 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. इस दौरान ना सिर्फ पंजाब में बल्कि और भी कई राज्यों में तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिले हैं.
यह भी पढें: Punjab Excise Policy 2023: पंजाब में बीयर बार, क्लबों द्वारा बेची जाने वाली शराब पर वैट का सरचार्ज हुआ कम
Punjab and Himachal Pradesh Petrol Diesel price today news: पंजाब में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी, हिमाचल में कटौती
तेल कंपनियों द्वारा शनिवार को नई रेट लिस्ट जारी की गई जिसके मुताबिक पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. पंजाब में पेट्रोल 47 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 97.81 रुपये प्रति लीटर हो गया और वहीं डीजल 45 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 88.15 रुपये प्रति लीटर तक चला गया.
वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 63 पैसे और 57 पैसे की कमी देखी गई जिसके तहत दोनों के दाम 95.07 रुपये और 84.38 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. हिमाचल के अलावा तेलंगाना, कर्नाटक, हरियाणा और झारखंड समेत कई राज्यों में भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है.
यह भी पढें: Punjab News: मनीषा गुलाटी को बड़ा झटका! पंजाब सरकार ने विस्तार अवधि को वापिस लेने के लिए जारी किया नोटिस