Bhupinder Singh Passed Away: 82 साल की उम्र में दिग्गज सिंगर भूपिंदर सिंह का हुआ निधन, शोक में बॉलीवुड जगत
Bhupinder Singh Passed Away: 82 साल की उम्र में दिग्गज सिंगर भूपिंदर सिंह का निधन हो गया है.
Bhupinder Singh Passed Away: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर भूपिंदर सिंह (Bhupendra Singh) का सोमवार की शाम मुंबई में निधन हो गया. उनकी पत्नी और गायिका मिताली सिंह ने ये जानकारी दी है. बता दें, कुछ समय से मूत्र संबंधी समस्याओं सहित कई स्वास्थ्य बीमारियों से वह जूझ रहे थे. ऐसे में आज उन्होंने हम सभी को अलविदा कह दिया. जिसके बाद से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. हालांकि, गायक के अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी के लिए लोगों को इंतजार है.
उन्होंने कई सारी फिल्मों में तमाम सुपरहिट गाने दिए हैं. आज भी उनके गाने लोगों को जुबान पर याद रहते हैं. सत्ते पे सत्ता, हकीकत, अहिस्ता अहिस्ता, दूरियां और ऐसे में कई सारे फिल्मों में उनके यादगार गाने है.
बता दें, भूपिंदर सिंह का जन्म 6 फरवरी 1940 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनके पिता एक बेहतरीन गायक थे. करियर के शुरुआती दौर में भूपिंदर सिंह ऑल इंडिया रेडियो पर अपनी दी थी. 1978 में आई एक फिल्म के गुलजार के लिखे गाने वो जो शहर था से उन्हें अपनी एक अलग पहचान मिली. उन्होंने 1980 में बांग्ला सिंगर मिताली मुखर्जी से शादी की थी.
Watch Live