नंदलाल/नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले रेड क्रॉस मेले में 15 दिसंबर को नाइट शो में पंजाबी सिंगर रंजीत बावा को प्रशासन ने बुक किया है. इस आयोजन से पहले ही पंजाबी गायक रंजीत बावा का विरोध होना शुरू हो चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, हिंदू संगठनों ने एकत्रित होकर रंजीत बावा के विरोध में एक रोज रैली निकालकर खूब प्रदर्शन किया और एसडीएम को विज्ञापन देखकर रंजीत बावा के शो को कैंसिल करने की गुहार लगाई. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इसके बाद भी प्रशासन ने रंजीत बावा की बुकिंग को कैंसिल नहीं किया तो हिंदू संगठन एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही कहा कि रंजीत बावा को स्टेज पर चढ़ने भी नहीं दिया जाएगा.


NIFT में हिमाचली अभ्यर्थियों के लिए 15 प्रतिशत सीटें आरक्षित, ये है आखिरी तारीख


बता दें, रंजीत बावा ने एक पंजाबी गाना 'मेरा की कसूर' निकाला था, जिसमें उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने उस दौरान भी जोर-जोर से विरोध प्रदर्शन किए थे, लेकिन अब प्रशासन द्वारा नालागढ़ में ही रंजीत बावा को बुक किया गया है, जिसके विरोध में लगातार हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि रंजीत बावा को रेड क्रॉस मेले में गाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, अन्यथा यहां माहौल खराब हो जाएगा.


इस बारे में जब हमनें विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राजेश शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं पर रंजीत बावा ने अभद्र टिप्पणी की थी, जिसे लेकर वह उनका लगातार विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों पर लाखों रुपया बर्बाद किया जा रहा है, लेकिन यहां त्रासदी के दौरान लोगों के मकान उजड़ गए थे. अगर ऐसे आयोजनों को रोक कर उन गरीबों की मदद करें तो उनके घर बनाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन से अपील की गई है कि रंजीत बावा के शो को कैंसिल किया जाए.


इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष रीना शर्मा ने बताया कि रंजीत बावा ने 'मेरा क्या कसूर' गाने में हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी. अब तक उनका यह गाना यूट्यूब पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें नालागढ़ में आने ही नहीं दिया जाएगा.


अगले तीन साल में जो सरकार करेगी, इसके बाद भाजपा कभी नहीं आएगी: मुकेश अग्निहोत्री


इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एसडीएम नालागढ़ राजकुमार ने बताया कि विश्व युद्ध परिषद की ओर से उन्हें एक विज्ञापन मिला है, जिसमें उन्होंने पंजाबी गायक का विरोध जताया है. इसके साथ ही कहा कि अब कार्यक्रम में कुछ ही समय बचा है और कल्चर कमेटी इस इन गायकों का चयन करती है कि किसे गाने का मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कल्चर कमेटी जो भी इस पर निर्णय लेगी उसके तहत इस पर कार्रवाई की जाएगी.


WATCH LIVE TV