UP ATS News: यूपी एटीएस ने आगरा से हथियार तस्कर अंकित चौहान को गिरफ्तार कर एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया. अंकित के पास से हथियार और फर्जी लाइसेंस मिले. पूछताछ में पता चला कि इस गैंग को महिलाएं ऑपरेट करती हैं. एटीएस को शक है कि इसमें आतंकी संगठन भी शामिल हो सकते हैं.
Trending Photos
UP News: यूपी एटीएस ने हाल ही में आगरा से एक हथियार तस्कर अंकित चौहान को गिरफ्तार कर एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. अंकित के पास से 12 बोर की पंप एक्शन गन, 260 कारतूस और फर्जी असलहा लाइसेंस बरामद हुए. पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गैंग को महिलाएं ऑपरेट करती हैं.
महिलाओं का हथियार तस्करी में बढ़ता दखल
इस गैंग में प्रमुख भूमिका निभाने वाली पिंकी समेत कई महिलाएं शामिल हैं. इन महिलाओं का काम पिस्टल से लेकर ऑटोमेटिक हथियारों की सप्लाई करना है. पिंकी, जो जौनपुर की निवासी है, पर गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में हथियार तस्करी का आरोप है.
महिला होने का फायदा
गिरफ्तार तस्कर अंकित ने बताया कि इन महिला तस्करों पर कम संदेह होता है, जिससे वे आसानी से डील कर पाती हैं. महिला होने के कारण पार्टियों के बीच सौदे सुरक्षित और गुप्त रहते हैं.
मोबाइल में छुपे राज
अंकित के मोबाइल से कई अहम जानकारियां मिली हैं. इसमें गैंग से जुड़ी महिलाओं, हथियार आपूर्ति करने वालों और खरीदारों के नाम-पते मौजूद हैं. एटीएस इन जानकारियों को खंगाल कर तस्करी के पूरे नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश कर रही है.
आतंकी कनेक्शन की जांच
यूपी एटीएस को शक है कि इन हथियार खरीदारों में कुछ आतंकी संगठन भी शामिल हो सकते हैं. जांच में मिले सुरागों के आधार पर संभावित आतंकी कनेक्शनों की जांच की जा रही है.
पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है पिंकी
करीब 29 दिन पहले मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से पिंकी को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से कई पिस्टल बरामद हुई थीं. इसके बाद एमपी पुलिस ने भी इस गैंग की गहराई से जांच शुरू की थी.
एटीएस का मिशन
यूपी एटीएस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों और हथियार खरीदारों की सूची तैयार कर रही है. यह जांच सुनिश्चित करेगी कि हथियारों का इस्तेमाल देशविरोधी गतिविधियों में न हो. महिला तस्करों का यह नेटवर्क कई राज्यों में सक्रिय है और इसका दायरा दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस गिरोह को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए कमर कस चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : आगरा में चावल के पानी और पाउडर से तैयार हो रही थीं दवाईयां, महाराष्ट्र से झारखंड तक 6 राज्यों में सप्लाई
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!