Bilaspur को आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत
Bilaspur News: बिलासपुर जिला को आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए पशु पालन विभाग ने एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा इनकी निःशुल्क नसबंदी और रेबीज वैक्सिनेशन की जाती है.
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला को आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए पशु पालन विभाग ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है. पहले चरण में घुमारवीं से इस अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत नगर परिषद घुमारवीं और पशु पालन विभाग के ज्वॉइंट ऑपरेशन से आवारा कुत्तों को पकड़ कर एंटी रेबीज वैक्सीनेशन व स्टरलाइजेशन के लिए ऑपरेशन किए जा रहे हैं ताकि इनकी संख्या पर नियंत्रण किया जा सके.
वहीं, अगले पांच महीनों के लिए पशु पालन विभाग इस अभियान को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाने जा रहा है ताकि शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ रही तादात पर नियंत्रण किया जा सके. बता दें, पशुपालन विभाग बिलासपुर की अगुवाई में नगर परिषद घुमारवीं द्वारा शहर में बढ़ती आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण पाने के लिए डॉग बर्थ कंट्रोल अभियान शुरू किया गया है, जहां वैटनरी पॉलीक्लीनिक बिलासपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा इनकी निःशुल्क नसबंदी और रेबीज वैक्सिनेशन की जाती है.
Samosa Vivad: सीएम सुक्खू को 'समोसा कांड' के बाद चटनी की भी करवानी चाहिए जांच
वहीं, ऑपरेशन के बाद इन कुत्तों को पशु चिकित्सालय घुमारवीं में एक सप्ताह तक उपचार के लिए रखा जा रहा है, जहां उनकी देखभाल, भोजन और दवाइयों की व्यवस्था भी की गई है. इसके बाद इन कुत्तों को छोड़ दिया जाएगा. वहीं इन आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए एक वाहन भी तैयार किया गया है, जिसमें विभाग की टीम कुत्तों को पशु चिकित्सालय घुमारवीं तक लेकर जाती है.
मिली जानकारी के अनुसार, घुमारवीं शहर में आवारा कुत्तों की तकरीबन 250 से 300 संख्या है. पशुपालन विभाग और नगर परिषद ने इस अभियान के तहत सभी आवारा कुत्तों की रेबीज वैक्सीनेशन व स्टरलाइजेशन ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह अभियान घुमारवीं शहर में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं के समाधान के लिए उठाया गया है.
बता दें, बीते कुछ महीने पहले आवारा कुत्तों ने घुमारवीं शहर में कोहराम मचाया हुआ था, जिससे शहर के विभिन्न इलाकों में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने के मामले भी सामने आए थे. इससे लोगों में भय और चिंता का माहौल था. इस समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद घुमारवीं से आवारा कुत्तों की रेबीज वैक्सीनेशन व नसबंदी करने की मांग की गई थी, जिसके बाद नगर परिषद व पशु पालन विभाग ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया है.
Himachal Pradesh में चल रहे समोसा विवाद पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा
इस बात की जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग बिलासपुर के सहायक निदेशक डॉक्टर के.एल. शर्मा ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों की संख्या पर लगाम कसने के लिए पशुपालन विभाग बिलासपुर और नगर परिषद घुमारवीं ने सयुंक्त डॉग बर्थ कंट्रोल अभियान चलाया है. यह अभियान पांच महीने तक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जाएगा. इस दौरान शहर के आवारा कुत्तों को रेबीज वैक्सीनेशन व नसबंदी की जाएगी. इसके बाद अगले चरण में नगर परिषद बिलासपुर एरिया में भी यह संयुक्त अभियान चलाया जाएगा ताकि बिलासपुर शहर में भी लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण कर लोगों की समस्या का समाधान हो सके.
WATCH LIVE TV