Samosa Vivad: सीएम सुक्खू को 'समोसा कांड' के बाद चटनी की भी करवानी चाहिए जांच
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2507263

Samosa Vivad: सीएम सुक्खू को 'समोसा कांड' के बाद चटनी की भी करवानी चाहिए जांच

Samosa Vivad: हिमाचल प्रदेश में चल रहे समोसा कांड के बीच हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को समोसे भेजे हैं. इसके साथ ही कहा कि इस समय हिमाचल प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं. 

Samosa Vivad: सीएम सुक्खू को 'समोसा कांड' के बाद चटनी की भी करवानी चाहिए जांच

अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में चल रहा 'समोसा कांड' तूल पकड़ता नजर आ रहा है. हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने यहां मीडिया से रूबरू होते हुए कहा हिमाचल प्रदेश के हालात इस समय बहुत खराब हैं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री 'समोसा कांड' हल करने में लगे हुए हैं. पुलिस प्रशासन जिसके जिम्मे प्रदेश की सुरक्षा है उसके अंदर ही इस तरह का समोसा कांड शर्मनाक है. प्रदेश की स्थिति तो मुख्यमंत्री सुधार नहीं पा रहे हैं, उल्टा मुझ पर और मेरे परिवार पर झूठे मामले दर्ज कराने का काम कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता सब कुछ जानती है. हालात ऐसे होते जा रहे हैं कि आने वाले समय में भाजपा को वोट मांगने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. भाजपा हमीरपुर से ही पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. 

बता दें, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने इस मुद्दे को लेकर अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट करके मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को घेरने के अलावा उन्हें 11 समोसे भी भेजे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को समोसा कांड के बाद चटनी की भी जांच करवानी चाहिए. विधायक आशीष शर्मा ने कहा, प्रदेश पहले ही बेरोजगारी, वित्तीय संकट, कर्मचारियों की पेंशन में देरी और डीए बकाया जैसी समस्याओं से जूझ रहा है. इसके साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री के लिए लाए गए समोसों पर सीआईडी जांच का आदेश देना बेहद निराशाजनक है. 

Tulsi Vivah 2024: 11 या 12 जानें कब किया जाएगा तुलसी विवाह, क्या है शुभ मुहूर्त

उन्होंने कहा कि जब हिमाचल के लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो सरकार को असली मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि ऐसे छोटे मामलों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी विरोध के बीच मैंने मुख्यमंत्री को 11 समोसे भेजे हैं, ताकि उन्हें याद दिला सकूं कि जनता की असली समस्याओं का समाधान करना ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हमें उन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए जो इस समय बहुत जरूरी हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news