Rampur Accident: किन्नौर में महिंद्रा थार के अनियंत्रित होने से हुई दुर्घटना, 2 की मौत
Rampur Road Accident: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के भाबा नगर थाना के तहत हिंद्रा थार दुर्घटना हुई. जिसकी वजह से थार में सवार एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, एक और शख्स की थार के नीचे दबने से मौत हो गई.
Rampur News: किन्नौर जिला के भाबा नगर थाना के तहत पलिंगी निचार संपर्क मार्ग पर महिंद्रा थार दुर्घटना हुई. इस घटना में एक वाहन सवार समेत नेशनल हाईवे 5 में सेल्फी ले रहे एक व्यक्ति की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, आज दोपहर बाद भाबा नगर उप मंडल मुख्यालय के समीप पलिंगी निचार संपर्क मार्ग पर पलिंगी से लगभग 1 किलोमीटर दूर महिंद्रा थार नंबर एचपी 26 1977 अनियंत्रित संपर्क मार्ग से नेशनल हाईवे 05 पर लुढ़क पहुंची.
घटना के समय महिंद्रा थार में दो व्यक्ति सवार थे जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक घायल है. महिंद्रा थार नीचे सोल्डिंग के समीप नेशनल हाईवे पर खड़ी गाड़ी के बाहर सेल्फी ले रहे एक पश्चिम बंगाल के पर्यटक पर जा गिरी. वाहन के नीचे दबने से उसकी भी मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, मरने वालों में राहुल पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम काफनू तहसील निचार जिला किन्नौर उमर 25 वर्ष, गदाधर चटर्जी पुत्र विभूति चटर्जी निवासी पश्चिम बंगाल उमर 54 वर्ष की मौत हो गई. जबकि लखबीर सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी ग्राम काशपो तहसील निचार जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश उमर 40 वर्ष घायल है. घायल को सीएससी भाबा नगर में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है.
रिपोर्ट- बिजेश्वर नेगी, रामपुर