रेजिग्नेशन लेटर का ऐसा तरीका नहीं देखा होगा आपने, 3 शब्द लिखकर छोड़ दी नौकरी!
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रेजिग्नेशन लेटर यानी की इस्तीफा का एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बारें हर दिन लोग बात कर रहे हैं. एक -दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि इस रेजिग्नेशन लेटर में सिर्फ तीन शब्द का इस्तेमाल हुआ है.
Resignation Letter: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रेजिग्नेशन लेटर यानी की इस्तीफा का एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बारें हर दिन लोग बात कर रहे हैं. एक -दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि इस रेजिग्नेशन लेटर में सिर्फ तीन शब्द का इस्तेमाल हुआ है. जिसे यूजर्स काफी मजेदार तरीके से ले रहे हैं.
PM Modi Roadshow Video: देखें पीएम मोदी के रोड शो से यह खूबसूरत वीडियो
अक्सर रेजिग्नेशन लेटर लिखने के इंसान को काफी सोचना पड़ता है. कई लोग कंपनी के बॉस से अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहते हैं, इसलिए भी काफी सोच-सोचकर रेजिग्नेशन लेटर लिखते हैं, लेकिन इन सब से हटकर एक एंप्लॉय का लेटर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
हिमाचल में केंद्र सरकार की नई नीति अग्निपथ के विरोध में युवा वर्ग ने किया जमकर प्रदर्शन
आपको बता दें, वायरल हो रहे इस पोस्ट में शख्स ने लिखा है कि बाय-बाय सर (Bye-Bye Sir) जिसके बाद से अब यह फोटो सोशल मीडिया पर हंसने का एक जरिया बन गया है. इस पोस्ट को अब तक लाखों लोग शेयर कर चुके हैं. तमाम लोग किसी के पोस्ट कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों का मान ना है कि अब इसी तरह से रेजिग्नेशन लेटर लिखना चाहिए.
Watch Live