Samosa Kand: हिमाचल प्रदेश में चल रहे समोसा विवाद पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा...
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के टीसीपी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने घुमारवी दौरे के दौरान पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रहे समोसा विवाद पर कहा...
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में चल रहे समोसा विवाद की CID जांच को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भाजपा नेता प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि विकासात्मक कार्यों की चिंता करने की बजाय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समोसे की चिंता कर रहे हैं.
बीजेपी नेताओं के पास नहीं है कोई काम
वहीं भाजपा नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि भाजपा नेताओं को कोई काम नहीं रह है. वह बिल्कुल खाली हैं, इसलिए जनता की समस्याओं व विकासात्मक मुद्दों पर सवाल खड़े करने की बजाय समोसे जैसे आधारहीन मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं जो कि सरासर गलत है.
Samosa Vivad: सीएम सुक्खू को 'समोसा कांड' के बाद चटनी की भी करवानी चाहिए जांच
पशु पालन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
बता दें, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर जिला के घुमारवीं दौरे के दौरान पशु पालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. वहीं घुमारवीं उपमंडल के तहत इस बैठक में पशु पालन विभाग बिलासपुर के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. केएल. शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विनोद कुंडी, सीनियर वेटनरी अफसर घुमारवीं डॉ. रविंदर कुमार सहित 78 अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
वहीं, बैठक के बाद मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से मुर्गी, बकरे और दूध खरीदा जाता है. ऐसे में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है. प्रदेश में ही पशुओं के लिए चारा, फीड व सप्लीमेंट तैयार करने की जरूरत है ताकि किसान समृद्ध बन सकें. इसके ही उन्होंने बेसहारा घायल पशुओं को सही समय पर सही उपचार मिल सके, इसके लिए भी अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश देते सरकार द्वारा प्रति पशु अनुदान राशि को बढ़ाने की बात कही है.
WATCH LIVE TV