Sarkaghat Himachal Pradesh Election Winner BJP: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में 8 दिसंबर को सुबह से काउंटिंग शुरू हो गई है.. ऐसे में मंडी जिले की सरकाघाट विधानसभा सीट (Sarkaghat VidhanSabha Result) पर भाजपा के दलीप ठाकुर ने बाजी मार ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Balh Vidhansabha Chunav Result 2022: बल्ह विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?


हिमाचल प्रदेश में कल शाम तक ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है. वहीं मतगणना के साथ ही जनता को पता चल जाएगा कि सत्ता का ताज किसके सिर पर सजेगा.   


ये हैं इस सीट पर उम्मीदवार
BJP: दलीप ठाकुर (Daleep Thakur)
Congress: पवन कुमार (Pawan Kumar)
AAP: धामेश्वर राम (Dhameshwar Ram)


Mandi Vidhansabha Chunav Result 2022: मंडी विधानसभा सीट पर किसकी होगी जीत?


सरकाघाट विधानसभा सीट नंबर 35 है. साल 2017 में इस सीट पर कुल 53.72 प्रतिशत वोट पड़े थे. भारतीय जनता पार्टी से इन्द्र सिंह ने भारतीय कांग्रेस के पवन कुमार को 9,302 वोटों के मार्जिन से हराया था.


बता दें, यह विधानसभा 2008 के परिसीमन में अस्तित्व में आई. इससे पहले यह सीट गोपालपुर के नाम से जानी जाती थी. सरकाघाट जिला में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित है. साल 2012 में इस क्षेत्र में कुल 75,777 वोटर्स थे. जिनकी संख्या बढ़कर साल 2017 में बढ़कर 81,808 हो गई. 


Dharampur Vidhansabha Chunav Result 2022: धर्मपुर विधानसभा सीट पर BJP-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला


हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे. ऐसे में 8 दिसंबर को हिमाचल चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. 


Watch Live