Shaniwar Upay: शनिवार का दिन शनि भगवान का होता है. ये  दिन न्याय के देवता भगवान शनिदेव को प्रिय होता है. इसी कारण से इस दिन शनिदेव की पूजा की जाती है. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इस दिन आपको क्या खास करना चाहिए. जिससे शनिदेव की कृपा आप पर बने.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal Landslide: कुल्लू में फटा बादल, चंडीगढ-शिमला NH मार्ग पर भी लैंडस्लाइड


जीवन में आ रही बाधा, संकट, परिवार में मन मुटाव, धन की कमी, जीवनसाथी से अनबन और घर में अशांति होने पर लोग अक्सर शनि देव की पूजा करते हैं. भगवान की कृपा से मुश्किल से मुश्किल काम आसानी से हो जाता है.  कारोबार में तरक्की होती है. 


Happy Friendship Day: 'फ्रैंडशिप डे' पर अपने दोस्तों को दें ये Best Gifts


1. शनिवार के दिन आपको उड़द की दाल का दान करना चाहिए. 


2. वहीं, शनिवार के दिन आपको शनिदेव की पूरे विधि-विधान के साथ शनि देव की पूजा करनी चाहिए. 


3. वहीं, शनिवार की रात अपने सिरहाने एक बर्तन में सरसों का तेल डालकर रख लें. इसके बाद सुबह मिट्टी में डाल डें. 


4. वहीं इस दिन आपको नॉन वेज नहीं खाना चाहिए. इससे बहुत बुरा असर पड़ेगा. 


5. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन अगर किसी व्यक्ति को काला कौवा दिखाई देत जाए तो ये एक शुभ संकेत हो सकता है. 


6. वहीं, शनिवार के दिन आपको कहीं काली गाय दिखाई दे जाए, तो ये भी आपके लिए एक शुभ संकेत है. इससे आपका दिन शुभ होगा. वहीं जीवन से सारी बाधा भी कम होगी.


7. साथ ही अगर शनिवार को आपको काला कुत्ता दिखाई देता है, तो यह भी एक बहुत शुभ संकेत है. शनिवार के दिन काले कुत्ते को खाना खिलाने से आपके कई सारे संकट दूर होते हैं. 


8.  इस दिन आपको काले कु्त्ते को रोटी खिलानी चाहिए.