Seraj Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में 8 दिसंबर को सुबह से काउंटिंग शुरू हो जाएगी . ऐसे में मंडी जिले की सिराज विधानसभा सीट (Seraj VidhanSabha Result) पर कौन बाजी मारेगा यह देखना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nachan Vidhan Sabha Chunav Result 2022: नाचन विधानसभा सीट पर क्या कांग्रेस बदल पाएगी रिवाज?


हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात तक ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है. सत्ता का ताज किसके सिर पर सजेगा इसका फैसला भी मतगणना के साथ साफ हो जाएगा.  


ये हैं इस सीट पर उम्मीदवार
BJP: जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur)
Congress: चेतराम ठाकुर (Chetram Thakur)
AAP: गीता नंद ठाकुर (Gita Nand Thakur)


Sundar Nagar Vidhansabha Chunav Result 2022: सुंदरनगर विधानसभा सीट पर किसकी होगी जीत?


सिराज विधानसभा सीट नंबर 29 है. इस विधानसभा सीट पर साल 2017 में सीएम जयराम ठाकुर  (CM Jairam Thakur) को विधायक चुना गया था. वह बीजेपी (BJP) से विधायक हैं. साथ ही वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री है. सिराज विधानसभा सीट एक वीआईपी सीट मानी जाती है. 


Karsog Vidhansabha Chunav Result 2022: करसोग विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?


बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे. ऐसे में 8 दिसंबर को हिमाचल चुनाव के नतीजे घोषित होंगे है. 


Watch Live