Shilpa Shetty: बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस और डांसर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के उत्सव पर भगवान गणेश का अपने घर में स्वागत किया. जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दोनों बप्पा को अपने घर लाते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए यह वीडियो.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, शिल्पा शेट्टी का हाल ही में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी वजह से वह इसबार अपने पति के साथ गणपति बप्पा को लाने के लिए नहीं जा सकीं. हालांकि, जब भगवान गणेश को कार से घर के नीचे लेकर लाया गया, तो वह वॉकर के सहारे उनका स्वागत करने के लिए बाहर पहुंच गईं. 


Viral Video: इस प्यारे से बच्चे के गुस्से को देखकर आप भी लगेंगे हंसने, देखें


राज कुंद्रा आपको वीडियो में चेहरे पर पूरा काला मास्क लगाए हुए दिख रहे हैं. दरअसल, राज जब भी घर से बाहर निकलते हैं, वह हमेशा फेस पर मास्क लगाए हुए दिखते हैं. बता दें, पिछले साल जुलाई में उन्हें एडल्ट कंटेंट बनाने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था. लगभग दो महीने इसके लिए राज को जेल में भी रहना पड़ा था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. 


Vaishno Devi: वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, अब यात्रा पर्ची से नहीं होंगे मां के दर्शन


वहीं, शिल्पा शेट्टी की बात करें, तो पैर में फ्रैक्चर होने के बाद भी उन्होंने लगातार हर जगह पर अपनी उपस्थिति बनाए रखी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने टूटे हुए पैर के साथ कई सारी फोटो शेयर की है. साथ ही फ्रैक्चर होने के बाद भी वह वर्कआउट भी करते हुई नजर आईं. उन्होंने एक्सरसाइज का वीडियो भी फैंस के साथ साझा किया था. 


Watch Live