Shimla News: हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में शुक्रवार को ट्रायल नहीं हो पाया.  सुबह के समय बादल छाने की वजह से रिंक में बर्फ की परत नहीं जम पाई.  इस कारण आइस स्केटिंग क्लब प्रबंधन ट्रायल प्रक्रिया अमल में नहीं ला पाया.  अब आगामी दिनों में मौसम साफ होने पर ट्रायल किया जाएगा.  ऐसे में क्लब प्रयास करेगा कि 2 से 4 दिनों में बर्फ की परत जमाकर आइस स्केटिंग सत्र शुरू हो. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आइस स्केटिंग क्लब के सचिव मनप्रीत सिंह सेंबी ने कहा कि शुक्रवार को सुबह ट्रायल की योजना थी, लेकिन बादल छाने के कारण बर्फ की परत नहीं जमी. ओपन एयर आर्टिफिशल आइस स्केटिंग रिंक होने के चलते अभी भी प्राकृतिक रूप से बर्फ रिंक में जमाई जाती है, लेकिन अब प्रयास किए जा रहे हैं कि रिंक को ऑल वैदर आइस स्केटिंग रिंक बनाया जा सके. 


इसके लिए ए.डी.बी. फंडिड प्रोजेक्ट के तहत इस रिंक को जीर्णोद्धार होगा.  इसके लिए डी.पी.आर. तैयार हो गई है और अब टैंडर प्रक्रिया शुरू हुई.  जल्द यह प्रक्रिया पूरी होगी.  उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगले वर्ष के मध्य में रिंक को ऑल वैदर आइस स्केटिंग रिंक बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा. 


उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि रिंक को ऑल वैदर आइस स्केटिंग रिंक बनाने के लिए कार्य को जल्द शुरू करें, ताकि प्रदेश के प्रतिभावान स्केटर्स और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को यहां साल के 12 महीने आइस स्केटिंग का मौका मिले. 


बता दें, 45 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट पर कार्य होगा.  यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों के आधार पर रिंक का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा यहां पर रैफ्रिजरेशन प्लांट स्थापित करने के अलावा अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. पत्रकार वार्ता के दौरान संगठन सचिव रजत मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष रमनीक गोयल, सदस्य पंकज प्रभाकर, अभय डोगरा, जय देव शर्मा, सुदीप महाजन व चेतन सूद मौजूद रहे.