Noida News: नोएडा में ऑटो और ई रिक्शा का आतंक खत्म, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया पूरा रूट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2514065

Noida News: नोएडा में ऑटो और ई रिक्शा का आतंक खत्म, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया पूरा रूट

Noida E-rickshaw-Auto Route News: नोएडा में लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए परिवहन आयोग के साथ ही ई रिक्शा चालक और ऑटो ड्राइवर की सहमति से नया रूट तय किया गया है.

Noida E-rickshaws and Auto Route News

Noida E-rickshaws and Auto Route News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जाम के झाम से निपटने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. शहर में आने जाने के लिए ऑटो और ई रिक्शा लोगों का प्रमुख साधन है लेकिन अव्यवस्थित ढंग से चलने की वजह से लोगों को जाम की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को ठीक करने के लिए ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को रूट चार्ट और रूट नंबर दिए गए हैं.

सहमति से तय किया गया रूट
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बेहतर ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था के लिए ऑटो ड्राइवर को रूट चार्ट और नंबर देकर हरी झंडी दिखाई. जानकारी के मुताबिक ऑटो ड्राइवर और ई-रिक्शा चालकों के साथ परिवहन विभाग की सहमति के बाद ही रूट तय किया गया है. इससे न आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़े और ऑटो ड्राइवर और ई-रिक्शा चालकों को भी परेशानी न हो.

ऑटो/ई-रिक्शा का रूट चार्ट
रूट नम्बर 101- सेक्टर 37 से झुण्डपुरा वाया सेक्टर 15 गोलचक्कर.

रूट नम्बर 102- सेक्टर 37 से कालिंदी कुंज.

रूट नम्बर 103-सेक्टर 37 से सेक्टर 125 अमेठी. 

रूट नम्बर 104- अट्टापीर से सेक्टर 37 वाया रायरेजीडेंसी, एलीवेटिड के नीचे से सेक्टर 28.

रूट नम्बर 105- मॉडल टाउन से सेक्टर 37 तक वाया होशियारपुर.

रूट नम्बर 106- मॉडल टाउन से सेक्टर 15 गोलचक्कर वाया सेक्टर 12/22.

रूट नम्बर 107- सेक्टर 12/22/56 से सूरजपुर वाया सेक्टर 49, भंगेल, कुलेसरा.

रूट नम्बर 108- छिजारसी से पर्थला गोलचक्कर वाया गढी गोलचक्कर.

रूट नम्बर 109- छिजारसी से सेक्टर 62 मेट्रों वाया एबीसीडी चौक.

रूट नम्बर 110- सेक्टर 52 मेट्रों से एकमूर्ति गोलचक्कर वाया किसान चौक.

रूट नम्बर 111- सेक्टर 52 मेट्रों से बिसरख हनुमान मंदिर.

रूट नम्बर 112- सेक्टर 52 से बरौला टी-प्वाइन्ट.

रूट नम्बर 113- बरौला से मॉडल टाउन वाया सेक्टर 61, 59.

रूट नम्बर 114- किसान चौक से तिगरी गोलचक्कर वाया गौर सिटी-2.

रूट नम्बर 115- किसान चौक से एबीएस वाया इटेहडा गोलचक्कर, शाहबेरी.

रूट नम्बर 116- किसान चौक से सूरजपुर वाया बिसरख हनुमान मंदिर गोलचक्कर.

रूट नम्बर 117- भंगेल से सेक्टर 135 वाया जेपी अस्पताल, सेक्टर 127, 128, 93.

रूट नम्बर 118- सुत्याना तिराहा से चौगानपुर वाया ग्राम हबीबपुर.

रूट नम्बर 119- कुलेसरा से जलपुरा.

रूट नम्बर 120- कुलेसरा हिण्डन पुल से नयी बस्ती.

रूट नम्बर 121- दादरी से सूरजपुर वाया तिलपता.

रूट नम्बर 122- कासना से सूरजपुर वाया परी चौक.

रूट नम्बर 123- गलगोटिया से परी चौक वाया आईएफएस विला गोल चक्कर.

यह भी पढ़ें - मेट्रो स्टेशन पर कैसे खोलें दुकान, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन दे रहा शानदार मौका

यह भी पढ़ें -  नोएडा के मशहूर अट्टा बाजार में नहीं लगेगा जाम,500 मीटर के जोन में बाइक भी न घुस सके

 

 

गौतमबुद्धनगर के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Gautam Buddh Nagar News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

Trending news