Shimla Lok Sabha Election 2024: (संदीप सिंह/शिमला) हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटें हैं. ऐसे में आज हम बात करेंगे शिमला संसदीय सीट की. शिमला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जिला सिरमौर के पांच, जिला सोलन के पांच और शिमला के सात विधानसभा क्षेत्र हैं. 17 विधानसभा क्षेत्र वाली इस महत्वपूर्ण सीट पर साल 2009 से लगातार बीजेपी का कब्जा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


2009 से है शिमला सीट पर BJP का कब्जा
इससे पहले लंबे वक्त तक शिमला कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है.साल 2009 और साल 2014 में भाजपा के वीरेंद्र कश्यप ने शिमला लोकसभा का चुनाव जीता. वहीं, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सुरेश कश्यप ने करीब 3 लाख 27 हजार वोट लेकर एतिहासिक जीत हासिल की. अब कांग्रेस की कोशिश है कि दोबारा पारंपरिक सीट को वापस हासिल करें और भाजपा के विजय रथ को रोके. 


बीजेपी से सुरेश कश्यप हैं उम्मीदवार
फिलहाल शिमला संसदीय हल्के से भाजपा ने मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस अभी मजबूत दावेदार व चेहरे की तलाश कर रही है. कांग्रेस से पच्छाद विधानसभा सीट से 2022 का चुनाव लड़ चुकी दयाल प्यारी, कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अमित नंदा, पूर्व विधायक सोहनलाल का नाम चर्चा में है. 2022 के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के आधार पर शिमला संसदीय क्षेत्र के समीकरण पर नजर डाले तो शिमला हलके के 17 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पास 12 विधायक, बीजेपी के पास महज तीन और एक इंडिपेंडेंट एमएलए नालागढ़ से है, जो हाल ही में विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं. 



सोलन जिले की 5 सीटों पर भाजपा का क्लीन स्वीप हुआ है. वही सिरमौर में पांच में से तीन सीटों पर बीजेपी जीत पाई हैं.  शिमला जिले के 8 में से 7 विधानसभा क्षेत्र ही शिमला संसदीय क्षेत्र में है. इनमें से 6 पर कांग्रेस का कब्जा है. 


अब तक कौन-कौन रहा शिमला सीट से सांसद?


साल सांसद पार्टी
1962 वीरभद्र सिंह कांग्रेस
1967 वीरभद्र सिंह कांग्रेस
1967 प्रताप सिंह  कांग्रेस
1971 प्रताप सिंह  कांग्रेस
1977 बालक राम कश्यप जनता पार्टी
1980 कृष्ण दत्त सुल्तानपुरी कांग्रेस
1984 कृष्ण दत्त सुल्तानपुरी कांग्रेस
1989 कृष्ण दत्त सुल्तानपुरी कांग्रेस
1991 कृष्ण दत्त सुल्तानपुरी कांग्रेस
1996 कृष्ण दत्त सुल्तानपुरी कांग्रेस
1998 कृष्ण दत्त सुल्तानपुरी कांग्रेस
1999 धनीराम शांडिल हिमाचल विकास कांग्रेस
2004 धनीराम शांडिल कांग्रेस
2009 विरेंद्र कश्यप भाजपा
2014 विरेंद्र कश्यप भाजपा
2019 सुरेश कश्यप भाजपा

शिमला संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र​


नंबर विधानसभा क्षेत्र संख्या विधानसभा
1 50 सोलन
2 51 सोलन
3 52 सोलन
4 53 सोलन
5 54 सोलन
6 55 सिरमौर
7 56 सिरमौर
8 57 सिरमौर
9 58 सिरमौर
10 59 सिरमौर
11 60 शिमला
12 61 शिमला
13 62 शिमला
14 63 शिमला
15 64 शिमला
16 65 शिमला
17 67 शिमला

कब होगा हिमाचल में मतदान?
जानकारी के लिए बता दें, हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होगा. बीजेपी ने चारों लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और प्रत्याशियों संग चुनाव प्रचार में डटी है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक एक भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारे हैं. ऐसे में कांग्रेस की सूची का शिद्दत से इंतजार किया जा रहा है. 


Mandi Lok Sabha Seat: मंडी लोकसभा सीट पर देखने मिलता है रोचक मुकाबला, जानें साल 1952 से 2021 तक कौन-कौन रहा सांसद


कब जारी होगी कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट?
शिमला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव प्रभारी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हाल ही में चुनाव को लेकर अपने हल्के की बैठक ली है. शिमला से संबंध रखने वाले कैबिनेट मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव, विधायक, पूर्व विधायक, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और बीडीसी सदस्यों को भी बैठक में शामिल थे. 6 अप्रैल को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है और बैठक के बाद कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.