Shimla MC Election: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए CM सुक्खू और अनुराग ठाकुर कई वार्डों में करेंगे पार्टी का प्रचार
Shimla MC Election 2023: हिमाचल प्रदेश में शिमला नगर निगम चुनाव होने वाला है. ऐसे में अब नगर निगम चुनाव के लिए स्टार वार शुरू हो गया है.
Shimla MC Election 2023: हिमाचल प्रदेश में शिमला नगर निगम चुनाव होने वाला है. ऐसे में अब नगर निगम चुनाव के लिए स्टार वार शुरू हो गया है. वहीं अब दोनों राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और भाजपा ने अपने दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतार दिया है भाजपा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, अनुराग ठाकुर सहित पूर्व मंत्री व विधायक प्रचार के लिए वार्डों में जनसभाएं व बैठकें कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस के प्रचार के लिए आज खुद सीएम सुक्खू कई सारे कार्यक्रम करेंगे.
बुधवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सरकारी आवास में बैठक कर मंत्रियों व विधायकों की क्लास ली थी. उन्होंने कहा था कि सभी प्रचार में उतरें. इसके बाद बुधवार को मंत्री प्रचार के लिए फील्ड में उतरे और जनसभाएं की. साथ ही आज 12 बजे से मुख्यमंत्री खुद लोअर बाजार, राम बाजार, समरहिल, भराड़ी, कैथू और अनाडेल में प्रचार कर रहे हैं.
वहीं भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रचार को धार देने के लिए चुनावी मैदान में उतरें हैं. वह शिमला ग्रामीण के तहत पड़ने वाले नगर निगम के टुटू व मज्याठ वार्ड के अलावा कृष्णानगर व लोअर बाजार में प्रचार कर रहे हैं.
मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने उन्होंने ममता बैनर्जी पर सवाल उठाया और कहा कि, पश्चिम बंगाल में जब उपद्रवी रामभक्तों पर पथराव करते हैं तब पुलिस चुप बैठती है लेकिन जब एक बच्ची के बलात्कार और हत्या पर BJP कार्यकर्ता प्रदर्शन कर न्याय की मांग करती है तो गोलियां चलने लगती है. एक महिला CM के होते हुए अगर बेटी को न्याय न मिले तो ममता जी में ममता की बहुत कमी है.