Shimla Nagar Nigam Chunav Results: शिमला नगर निगम चुनाव में बहुमत के साथ कांग्रेस की जीत, AAP की जमानत जब्त
Shimla Nagar Nigam Chunav Results: शिमला नगर निगम चुनाव में बहुमत के साथ कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. पढ़ें बीजेपी को कितनी सीटों पर मिली जीत.
MC Shimla Election Results: नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस एक तरफा बढ़त के साथ जीत हासिल कर ली है. मतगणना के अनुसार, कांग्रेस को 24, भाजपा को 9, और माकपा को 1 सीट पर जीत मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी यहां अपना खाता तक नहीं खोल पाई. विधानसभा चुनाव 2022 की तरह ही बीजेपी को जनता का नगर निगम में साथ नहीं मिल सका.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि, शिमला नगर निगम में जहां 10 साल बाद पार्टी सिंबल पर चुनाव हुए. मैं हिमाचल के लोगों को उनके ऐतिहासिक जनादेश के लिए धन्यवाद देता हूं.शिमला नगर निगम में कांग्रेस अपने अब तक के सबसे ऊंचे आंकड़े पर पहुंच रही है. यह जनादेश हमारी सरकार और विकासात्मक राजनीति में हिमाचल प्रदेश के लोगों के विश्वास की पुष्टि करता है.
नगर निगम शिमला चुनाव प्रचार के दौरान लगातार कांग्रेस जनता को यह संदेश दे रही थी कि प्रदेश सरकार के बिना नगर निगम शिमला में विकास नहीं हो सकता. ऐसे में जनता ने भी इस बार कांग्रेस पार्टी के साथ ही चलने का मन बनाया है. बता दें, 4 महीने पहले ही हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हुए थे. जिसमें राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ.
बात अगर शिमला की जाए तो शिमला जिला की कुल 8 सीट में से 7 सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. वहीं, नगर निगम शिमला में कांग्रेस को पूरी बहुमत मिली है. आपको बता दें, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद भी पार्षद रहे हैं और इसका फायदा कांग्रेस को बखूबी चुनाव में मिलता हुआ नजर आ रहा है.
वहीं, माकपा का गढ़ माने जाने वाले समरहिल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को जीत हासिल हुई है. इसके अलावा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई. विधानसभा चुनाव में अपनी सभी सीटों पर जमानत जब्त के बाद अब नगर निगम शिमला चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को एक भी सीटों पर जीत नहीं मिली.