Shimla New DGP: 1991 बैच के IPS अधिकारी डॉक्टर अतुल वर्मा को हिमाचल प्रदेश का पुलिस प्रमुख बनाया गया है. डीजीपी बनने के बाद शिमला पुलिस मुख्यालय में उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है. मीडिया से बातचीत में डॉक्टर अतुल वर्मा ने बताया कि नई जिम्मेदारी उनके लिए अवसर और चुनौती दोनों है. हिमाचल प्रदेश पुलिस देश भर में अव्वल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPL 2024: हिमाचल के धर्मशाला में 5 मई को होगा पंजाब और चेन्नई का मुकाबला, जानें मौसम न बन जाए बाधा


डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार की मांग व आपूर्ति पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता है. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में हुई अपराधिक घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश महिलाओं के लिए एक सुरक्षित जगह है. अतुल वर्मा ने कहा कि नशे के बाद उनकी प्राथमिकता प्रदेश में बढ़ते साइबर के मामलों पर अंकुश लगाने की होगी. हिमाचल प्रदेश में बढ़ती आत्महत्याएं मेडिकल का विषय है. वहीं, राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. पुलिस ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली है.


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला