Shimla News: संजौली कॉलेज में शनिवार को एसएफआई के छात्रों ने प्रिंसिपल ऑफिस में जमकर हंगामा किया. एसएफआई ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को धरने के दौरान एक शिक्षक द्वारा एसएफआई के कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई. SFI ने प्रधानाचार्य से शिकायत कर आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग उठाई है. इस दौरान SFI कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएफआई के राज्य सचिव दिनित देंटा ने कहा शुक्रवार को फीस वृद्धि के विरोध में कार्यकर्ता कैंपस में धरना दे रहे थे. इस दौरान एक शिक्षक द्वारा एसएफआई के छात्रों के साथ मारपीट की गयी है. उन्होंने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र को शिक्षक द्वार जान से मारने की धमकी दी गई है. 


साथ ही उन्होंने कहा कि इस बाबत लक्कड़ बाजार चोकी में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है. वहीं, प्रधानाचार्य को भी कंप्लेंट की गई है. दिनित देंटा ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब प्रिंसिपल ऑफिस में आज भी एसएफआई के कार्यकर्ता जाते है तो ये प्रोफ़ेसर छात्रों को डराने धमकाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से छात्रों को डराने का माहौल कॉलेज में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आने वाले दिनों में SFI कॉलेज में उग्र आंदोलन करेगी. 


वहीं SFI के सचिव अंशुल ने कहा कि जब शुक्रवार को SFI कार्यकर्ता फीस वृद्धि व छात्र मांगो को लेकर कॉलेज कैंपस में प्रदर्शन कर रहे थे, तो उसी समय कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक आते है और उनके साथ तथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करते हैं. अंशुल ने शिक्षक पर गला दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए. उन्होंने कहा कि इसके उपरांत कॉलेज प्रशासन द्वारा लक्कड़ बाजार चौकी में गलत व्यवहार की झूठी शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. उन्होंने आगे कहा कि SFI केवल धरने के माध्यम से छात्रों की मांगों को उठा रही थी. 


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला