Shimla Toilet Charge News: हिमाचल प्रदेश में टॉयलेट टैक्स के बाद अब नगर निगम द्वारा पब्लिक टॉयलेट में शुल्क वसूलने लगाने का ऐलान किया है.  बीते दिन नगर निगम की मासिक बैठक बाकायदा इस पर चर्चा हुई और महापौर ने शुल्क लेने की बात भी कही, लेकिन विरोध होने के बाद अब नगर निगम किसी भी तरह का शुल्क सार्वजनिक शौचालय में न लेने की बात कर रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसको लेकर बाकायदा नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर कहा कि नगर निगम किसी भी तरह का सार्वजनिक शौचालय में शुल्क नहीं वसूला जाएगा. शहर में सार्वजनिक शौचालय का रखरखाव सुलभ इंटरनेशनल द्वारा किया जाता है और नगर निगम इसके एवज में उन्हें हर माह 2 लाख 44 हजार देता है. 


सुलभ इंटरनेशनल द्वारा हाई कोर्ट में शुल्क को लेकर याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई हो रही है लेकिन नगर निगम अपनी ओर से यह पक्ष कोर्ट में रखने जा रहा है कि सार्वजनिक शौचालय में किसी से कोई भी शुल्क न लिया जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं से भी किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा. ऐसे में पुरुषों को भी कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा.


उन्होंने कहा सार्वजनिक शौचालय से जो भी आय होती है. वह नगर निगम को नहीं मिलती है. यह केवल सुलभ इंटरनेशनल ही रखता है और नगर निगम हर साल शहर में शौचालयों के रखरखाव को लेकर एक साल तक का टेंडर करता है. शहर में सार्वजनिक शौचालय में शुल्क लेने को लेकर नगर निगम का कोई भी ऐसा प्रस्ताव नहीं था. यह मामला कोर्ट के विचाराधीन है जिसको देखते हुए मासिक बैठक में इसको लेकर चर्चा जरूर की गई लेकिन नगर निगम की कोई भी ऐसी मंशा नहीं है कि शहर के लोगों से सार्वजनिक शौचालय में शुल्क वसूला जाए.


वहीं, भाजपा मीडिया प्रमुख करण नंदन ने कहा कि विपक्ष ऐसे मुद्दे नहीं उठाना चाहता है, लेकिन मजबूरन उठाने पड़ रहे हैं. सरकार की कार्यप्रणाली कमजोर है. जहां एक तरफ स्वच्छ भारत की बात की जाती है. वहीं हिमाचल में पहले टॉयलेट टैक्स लगाने को लेकर विवाद हुआ और अब नगर निगम शिमला शौचालय में यूरिन शुल्क लेने की बात कह रही है. टॉयलेट जैसी मूलभूत जरूरत पर शुल्क लगाना सरकार की जनता के प्रति प्रतिबद्धता की कमी को दर्शाता है. 


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला