Sonam Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के घर में आज किलकारियां गुंजी हैं. सोनम कपूर ने बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. इसके अलावा नीतू कपूर ने भी लंबी-चौड़ी पोस्ट करके इस बात को फैंस से साझा किया है. ऐसे में इस खबर के बाद से कपूर खानदान में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, 20 अगस्त 2022 को हमने एक खूबसूरत से बेटे का स्वागत किया है. इसके लिए डॉक्टर्स, फ्रेंडस, नर्स और पूरे परिवार का बहुत-बहु्त आभार. जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया. ये तो बस अभी शुरुआत हुई है, लेकिन हम यह जरूर जानते हैं कि ये हमारी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल अब दिया है. सोनम और आनंद. 


हिमाचल में पुराने दोस्तों और यादगार लम्हों को जीने का मिलेगा अवसर- जे पी नड्डा


इस पोस्ट के बाद से हर तरफ लोग खुश हैं. सिर्फ परिवार वाले ही नहीं, बल्कि फैंस भी कमेंट के जरिए सोनम को बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, मनोरंजन जगत से तमाम सितारे सोनम कपूर को इस बड़ी खुशी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. 


Watch Live