Sujanpur Vidhansabha Chunav: हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में नामांकन पत्र भरने का दौर भी अपना आधा चरण समाप्त कर चुका है. सुजानपुर विधानसभा उप चुनावों में शुक्रवार को भाजपा के प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.  भाजपा के प्रत्याशी राजेन्द्र राणा ने नामांकन पत्र भरने के बाद कहा कि नामांकन भरने से पहले विशाल रैली में हजारों लोगों ने शिरकत की है. उन्होंने कहा कि जनता की भीड़ ने दिखा दिया है कि लोगों ने मन बना लिया है तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनेंगें और चारों सीटें भी लोकसभा की जीत ली जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 Himachal Congress: कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने हमीरपुर लोकसभा सीट से भरा नामांकन, CM सुक्खू रहे मौजूद


इतना ही नहीं, हिमाचल विधानसभा के छह उपचुनावों को भी बीजेपी बहुमत से जीतेगी क्योंकि कांग्रेस की बीमार सरकार जाने वाली है. राजेन्द्र राणा ने आगे कहा कि प्रदेश में विधायकों ने बगावत की है क्योंकि मुख्यमंत्री के जलील करने वाले रवैया से सब परेशान थे. ऐसे में बगावत हुई. 


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे से छह विधायकों को निष्कासित किए गए हैं, तो बगावत होगी ही. उन्होंने कहा कि बाहर के लोगों को टिकटें दी गई थी और राम मंदिर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू के 97 प्रतिशत विचाराधारा को हराकर मुख्यमंत्री बनने वाले बयान निदंनीय है.  


राजेन्द्र राणा ने कहा कि आपदा का पैसा सुजानपुर की बजाए कही और लगा देना और विकास और बेरोजगारी को लेकर पत्र भी लिखे है.  उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं और सुजानपुर के लिए विकास की लड़ाई लड़ी है और आगे भी प्रदेश के लोगों के लिए काम करेंगे. राजेन्द्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री दिन में सपने देखते हैं और जब राज्यसभा का चुनाव हो रहा था तब भी मुख्यमंत्री को पता नहीं चला कि क्या हुआ.  उन्होने कहा कि चार जून को जनता मुख्यमंत्री को बताएगी कि किसकी जीत हुई है. 


रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर