Sunny Deol Missing Poster: पंजाब के पठानकोट में भाजपा सासंद सनी देओल के लापता होने के कई पोस्टर जगह-जगह पर चिपकाए गए. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल लोगों का कहना है कि सांसद बनने के बाद वह कभी भी गुरदासपुर नहीं गए. ऐसे में जनता गुस्से में है और एक्टर और सासंद सनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.  



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थानीय प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं, लेकिन उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया है. फंड आवंटित नहीं किए हैं. इसके साथ ही  यहां केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं लाए हैं. अगर वे काम नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी कई बार सनी देओल के लापता होने के पोस्टर पठानकोट और गुरदासपुर में लग चुके हैं. 


Air Force Day 2022: भारतीय वायुसेना दिवस को लेकर चंढीगढ़ में परेड की हुई रिहर्सल


बता दें, सनी देओल गुरुदासपुर की लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस बीच सांसद के लापता होने का यह पोस्टर शहर के कई घरों की दीवारों, रेलवे स्टेशनों पर साथ ही कई वाहनों पर भी चिपकाए गए हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं का उनके प्रति नाराजगी साफ देखने को मिल रही है. 


Watch Live