Supermoon 2023: साल 2023 का पहला सुपरमून (Supermoon) आज लोगों को देखने को मिलेगा. जो हर दिन के चांद के मुकाबले आकार में बड़ा होगा और रंग में भी अंतर होगा. साथ ही काफी चमकीला होगा. अगर आपके तरफ आसमान साफ रहा, तो आप बिना किसी वैज्ञानिक उपकरण के देख सकते हैं. वहीं, पूर्ण चंद्रमा यानी फूल मून को भारत में पूर्णिमा (Purnima 2023) भी कहा जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 Sawan Pradosh Vrat 2023: इस बार सावन में कितने प्रदोष व्रत पड़ रहे हैं? जानें शुभ मुहूर्त


फुल मून कैसा होता है? 
जानकारी के अनुसार, जब सूर्य और चंद्रमा पृथ्वी के विपरीत दिशा में एक सीध में होते हैं. तब चंद्रमा का 100 प्रतिशत भाग सूर्य से प्रकाशित होता है. वहीं, पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की कक्षा लगभग 5 डिग्री के कोण पर झुकी हुई होती है. बता दें, फुल मून चंद्रमा और पृथ्वी की निरंतर गति के कारण ये केवल कुछ मिनटों के लिए दिखाई देगा. इसके अलावा ये सुपरमून चमकीला होगा क्योंकि इस दौरान चंद्रमा की पृथ्वी से दूरी 3,61,934 किलोमीटर होगी जबकि सामान्यतया दूरी 3,82,900 किलोमीटर होती है. 


आपको बता दें, इस सुपरमून को बक मून के नाम से भी जाना जाता है, दरअसल जुलाई महीने में ही नर हिरणों के सींग निकलते हैं, इसलिए इसे बक मून कहा जाता है. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर इसे अलग अलग नामों जैसे थंडर मून, हॉटमून आदि.  


 OMG 2: भगवान शिव के रूप में नजर आएं अक्षय कुमार, लंबी जटाएं-भस्म और पहनी रुद्राक्ष की माला


ये है सुपरमून देखने का सही समय (Supermoon Timming)
सुपरमून को देखने को अच्छा समय इसके निकलने और डूबने का होता है, इस स्थिति में यह आकाश में सबसे बड़े आकार में नजर आता है. आप इस बेहतरीन नजारे को देखने के लिए दूरबीन या टेलिस्कोप का इस्तेमाल कर सकते हैं.