TMKOC: सब टीवी का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने शनिवार को अपने 3500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस खुशी में शो के कलाकारों ने एक खूबसूरत सा स्पेशल सेट तैयार किया है. साथ ही केक काटकर इसे सेलिब्रेट किया है. जिसकी फोटो TMKOC की ऑफिशियल वेबसाइट से साझा की गई है. जो अब काफी वायरल भी हो रही है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फोटो में सार कलाकार एक-दूसरे के साथ यह खुशी सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कई किरदारों ने शो को धीरे-धीरे करके अलविदा कह दिया है. इसके बावजूद यह शो लोगों के दिलों में बसता है और लोगों को पसंद भी आ रहा है. 



इस मौके पर टप्पू सेना भी काफी खुश नजर आई. उन्होंने 3500 लिखे बलून के आगे खड़े होकर पोज दिया. कई सारी फोटो भी खींचवाई.जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वहीं, सोनू यानी पलक सिधवानी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस शो का हिस्सा होना, मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. आपके इस प्यार के लिए दिल से शुक्रिया. 


बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक काफी ज्यादा पसंदीदा शो है. जो देश ही नही बल्कि दूसरे देशों के लोगों को भी काफी पसंद है. इसमें हर कलाकार की अपनी एक अहम भूमिका है. इस शो सभी कलाकार लोगों को अपनी एक्टिंग से हंसाने का काम करते हैं.   


Watch Live