ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के पावंटा साहिब के खोडोवाला क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी और पीछे से आ रहे दूसरे और तीसरे ट्रक ने युवक को कुचल दिया. इनमें से एक ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर ही फरार हो गया. इसके बाद दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने सोमवार को सड़क पर युवक का शव रखकर जाम लगा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, विशाल कुमार पुत्र राजेंद्र उर्फ कीडू खोड़ोवाला निवासी की मौके पर ही मौत हो गई थी. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा की जब तक चालक के खिलाफ उचित कार्यवाई नहीं होती वह सड़क जाम करके रखेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. इस घटना से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने रातभर सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.


Tanaav 2 की शूटिंग को लेकर अभिनेता मानव ने कहा, वहां के लोगों की वजह से ही...


पावंटा साहिब के खोड़ोवाला में हुए हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शव सड़क पर रखकर सड़क पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार ट्राले की अनियंत्रित आवाजाही से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे. 


वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आरोपी ट्रक चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस ने ट्रक की पहचान करने के लिए टीमों का गठन किया है. और आस-पास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दुर्घटना वाले स्थान पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और ट्रक व अन्य भारी वाहनों के प्रवेश पर नियंत्रण लगाया जाए.


WATCH LIVE TV