Tanaav 2 की शूटिंग को लेकर अभिनेता मानव ने कहा, वहां के लोगों की वजह से ही...
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2540499

Tanaav 2 की शूटिंग को लेकर अभिनेता मानव ने कहा, वहां के लोगों की वजह से ही...

Tanaav 2: एक्टर मानव ओटीटी सीरीज 'तनाव' के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं. इसकी शूटिंग को लेकर अभिनेता मानव ने कहा, शूटिंग का हर दिन बेहद खास था. उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों को लेकर कहा, वहां के लोगों की वजह से ही...

Tanaav 2 की शूटिंग को लेकर अभिनेता मानव ने कहा, वहां के लोगों की वजह से ही...

Tanaav 2: जल्‍द ही ओटीटी सीरीज 'तनाव' के दूसरे सीजन में नजर आने वाले अभिनेता मानव विज शो की शूटिंग के दौरान कश्मीर में स्थानीय लोगों से मिले प्‍यार के लिए खुलकर बात करते नजर आए. शो की शूटिंग कश्मीर की शानदार जगहों पर की गई है. इसके सभी कलाकारों ने अपने काम से सीरीज में जान डाल दी है. वहीं अभिनेता मानव विज भी इसमें एक खास भूमिका में नजर आने वाले है.

कश्मीर की वादियों में शो की शूटिंग करने को लेकर बात करते हुए मानव ने कहा, शूटिंग का हर एक दिन बेहद खास था. कश्मीर में पहलगाम मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है. यह जगह बेहद खूबसूरत है. यह मेरे दिल में एक खास जगह रखता है. उन्होंने वहां स्थानीय लोगों की गर्मजोशी और मेहमान नवाजी के लिए भी जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इन लोगों की वजह से ही वहां शूटिंग का अनुभव बेहद खास रहा.

The Delhi Files: 'द दिल्ली फाइल्स' लाने की तैयारी कर रहे विवेक रंजन अग्निहोत्री

इसके साथ ही बताया कि, स्थानीय लोग बहुत मददगार थे. उनके सहयोग के बिना हम इसकी शूटिंग बेहतर तरीके से नहीं कर पाते. मैं वहां के स्‍थानीय लोगों से मिले प्‍यार और उनकी भावना को सलाम करता हूं. अभिनेता वहां की स्थानीय संस्कृति के साथ वहां के स्वादिष्ट कश्मीरी व्यंजनों के बारे में भी बात करते नजर आए.

कश्मीर के जायकों का लुत्फ उठाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, कश्मीरी व्यंजनों खासकर राजमा और मटन के जायके मेरे पसंदीदा बन गए हैं. इसकी खुशबू ऐसी है जैसी मैंने पहले कभी महसूस नहीं की. अभिनेता कश्मीर से बेहतरीन कालीन लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर अपने शानदार कालीनों के लिए प्रसिद्ध है. मुझे खुशी है कि अब यह मेरे पास भी है.

Lavi Mela 2024: इन महिलाओं के लिए मार्गदर्शक बना लवी मेला, आशा अनुरूप हो रही आमदनी

एप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और सुधीर मिश्रा और ई. निवास द्वारा निर्देशित, 'तनाव' इजरायली सीरीज 'फौदा' का आधिकारिक भारतीय रीमेक है.

इस शो में गौरव अरोड़ा, सत्यदीप मिश्रा, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, कबीर बेदी, साहिबा बाली, एकता कौल, सोनी राजदान और सुखमणि सदाना भी हैं. 'तनाव' का दूसरा सीजन 6 दिसंबर से सोनी लिव पर प्रसारित होने के लिए तैयार है.

(आईएएनएस) 

WATCH LIVE TV

Trending news