त्रिपुरा में चल रही हिंसा को लेकर CPIM ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र, कही ये बात
आगामी 16 फरवरी को त्रिपुरा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर CPIM लोकल कमेटी रामपुर ने मंगलवार को एसडीएम रामपुर के जरिए चुनाव आयोग को पत्र सौंपा है.
देवेंद्र वर्मा/नाहन: आगामी 16 फरवरी को त्रिपुरा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर CPIM लोकल कमेटी रामपुर ने मंगलवार को एसडीएम रामपुर के जरिए चुनाव आयोग को पत्र सौंपा है. इस पत्र में सीपीआइएम ने त्रिपुरा में शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव संपन्न करवाने की अपील की है.
Weather: हिमाचल में फिर से मौसम बिगड़ने की संभावना, अगले 2 दिन हो सकती है भारी बारिश और बर्फबारी!
साथ ही सीपीआईएम ने विपक्षी पार्टी भाजपा पर त्रिपुरा में चुनावी माहौल खराब करने के आरोप लगाए. जिला मुख्यालय नाहन में आज सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर के जरिए चुनाव आयोग को पत्र सौंपकर मांग की है.
Mouni Roy: ग्रे बिकनी में मौनी रॉय ने शेयर की बोल्ड Photo, पतली कमरिया पर फिसला लोगों का दिल
पत्र में लिखा कि त्रिपुरा में जिस तरीके से भाजपा चुनावी माहौल खराब कर रही है. उस पर चुनाव आयोग संज्ञान ले. सीपीआईएम का आरोप है कि त्रिपुरा में गुंडागर्दी फैलाने की कोशिश हो रही है. जिसे सीधे तौर पर चुनाव प्रभावित हो सकते हैं.
ऐसे में सीपीआईएम ने मांग की है कि चुनाव आयोग तुरंत मामले में दखल कर यहां वोटर्स के लोकतांत्रिक अधिकारों को सुरक्षित रखें. सीपीआईएम ने आगे कहा कि इस ज्ञापन के माध्यम से सीपीएम लोकल कमेटी रामपुर ने चुनाव आयोग से मांग की है कि त्रिपुरा में पिछले 5 वर्षों से जो कुछ होता रहा है, उसके विपरीत राज्य विधानसभा के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भारत का चुनाव आयोग उचित कदम उठाए.
Watch Live