Weather: हिमाचल में फिर से मौसम बिगड़ने की संभावना, अगले 2 दिन हो सकती है भारी बारिश और बर्फबारी!
Advertisement

Weather: हिमाचल में फिर से मौसम बिगड़ने की संभावना, अगले 2 दिन हो सकती है भारी बारिश और बर्फबारी!

Himachal Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD Shimla) के मुताबिक, बुधवार से शनिवार तक हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 

Weather: हिमाचल में फिर से मौसम बिगड़ने की संभावना, अगले 2 दिन हो सकती है भारी बारिश और बर्फबारी!

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather Update) में कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. हालांकि इन सब के बीच 8 फरवरी से एक फिर से मौसम बिगड़ सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD Shimla) के मुताबिक, बुधवार से शनिवार तक प्रदेश के कई भागों में बारिश और बर्फबारी से लोगों को एक बार फिर से परेशानी हो सकती है. 

Turkey Earthquake: दम तोड़ने से पहले मलबे में दबी मां ने बच्चे को दिया जन्म, रूह कंपा देने वाला Video आया सामने

ऐसे में निचले और मैदानी भागों के लिए 8 और 9 फरवरी को तेज हवा चलने को लेकर भी अलर्ट (Weather Alert) जारी हुआ है. वहीं, बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के कारण अब तक प्रदेश के कई सारे रास्ते बंद है, जिससे लोगों को सफर करनें मेंकाफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.   

बता दें, बर्फबारी से राज्य में 138 सड़कों पर अभी भी आवाजाही ठप है. लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक 121 और चंबा में नौ सड़कें बाधित हैं. वहीं, राज्य में  46 बिजली ट्रांसफार्मर व सात पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं.   उपमंडल पांगी में 36 बिजली टांसफार्मर बंद पड़े हैं. 

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को अक्षय कुमार ने कहा-Main Khiladi Tu Anari

ये है प्रदेश के न्यूनतम तापमान 
शिमला का न्यूनतम तापमान 6.0, पांवटा साहिब 11.0, सुंदरनगर 3.7, भुंतर 1.0, कुकुमसेरी माइनस 8.1, कल्पा माइनस 4.0, धर्मशाला 7.2, ऊना 7.0, सराहन में 0.0 नाहन 12.5, केलांग 10.7, मनाली माइनस 1.0, पालमपुर 5.5, सोलन 5.2, कांगड़ा 7.4, मंडी 4.1, बिलासपुर 7.3, हमीरपुर 5.1, चंबा 5.4, डलहौजी 4.9, जुब्बड़हट्टी 7.6, कुफरी 1.8, नारकंडा माइनस 0.7, रिकांगपिओ माइनस 0.6, सेऊबाग 0.5,  बरठीं 5.2 और धौलाकुआं 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Watch Live

Trending news