लाहौल में पर्यटकों की संख्या को बढ़ते देख, सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर किया गया विशेष प्रबंध
Lahul Weather News: SP लाहौल स्पीति ने कहा कि बर्फबारी शुरू हो गई है. वहीं, लगातार पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर व्यवस्था की जा रही है. ताकि किसी को भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
Lahul News: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर के आसपास बर्फबारी शुरू हो चुकी है. लाहौल-स्पीति में क्रिसमस और नए साल के जश्न दौरान भारी संख्या में पर्यटकों के आगमन रहता है. ऐसे में इन दिनों सैलानियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है.
मनाली में वाइट क्रिसमस का सैलानियों कर रहे इंतजार, नए साल को देखते हुए मनाली में बढ़े सैलानी
SP लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि इस बार ट्रैफिक रेगुलेशन और लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर ढंग से संभालने के लिए पूरे क्षेत्र को तीन सेक्टरों में बांटा गया है. पिछले साल लगभग 13 लाख गाड़ियां इस क्षेत्र में आई थीं, और करीब 40 से 50 लाख पर्यटक पहुंचे थे. इस बार करीब 12,000 से अधिक गाड़ियां टनल को क्रॉस करते हुए यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आ रही हैं. इसके लिए 72 पुलिसकर्मियों की टीम हर सेक्टर में तैनात की गई है.
साथ ही इस बार ब्लैक आइस की समस्या को हल करने के लिए बीआरओ से सेंड बैग और यूरिया की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है. ताकि फिसलन भरी जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जा सके.
Shimla Snowfall Video: बर्फबारी से पहाड़ों की रानी शिमला हुई गुलजार, देखें स्नोफॉल का वीडियो
लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने जानकारी दी है कि इस साल नए साल की तैयारियों को देखते हुए विशेष ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था की गई है. क्षेत्र को तीन सेक्टरों में विभाजित किया गया है और हर सेक्टर में पुलिस बल तैनात किया गया है. पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाए गए हैं.
रिपोर्ट- संदीप सिंह, लाहौल