संदीप सिंह/शिमला: कालका-शिमला रेलमार्ग पर रेल विभाग द्वारा अब तारादेवी स्टेशन तक टॉय ट्रेन चलाना शुरू कर दी है. कालका से तारादेवी तक टॉय ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. इससे पहले बुधवार से कालका से सोलन तक दो स्पेशल टॉय ट्रेनों को चलाया गया. तारादेवी से आगे समरहिल में ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसे अभी काफी समय लग सकता है. रेल अधिकारियों की मानें तो उनका लक्ष्य है कि 30 अक्टूबर तक कालका से शिमला तक ट्रेनों का चलना संभव हो सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉय ट्रेन में पहले दिन लगभग 200 यात्रियों ने किया सफर 
यह ट्रेन सुबह साढ़े 4 बजे कालका रेलवे स्टेशन से चली और सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर तारा देवी स्टेशन पहुंची. इसके बाद यह ट्रेन 11 बजे तारा देवी रेलवे स्टेशन से कालका कर चली. इस दौरान लगभग 200 यात्रियों ने ट्रेन में सफर किया, जिसमें स्काउट एंड गाइड के छात्र भी शामिल थे. ट्रेन में सफर के दौरान यात्री काफी उत्साहित दिखाए दिए. 


ये भी पढ़ें- Hamirpur में महिलाओं के लिए एक विशेष निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन


टॉय ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया अपना अनुभव
यात्रियों ने कहा कि वे काफी समय बाद वो टॉय ट्रेन में सफर कर रहे हैं. टॉय ट्रेन का सफर काफी रोमांचित होता है. पहाड़ो के बीच हिमाचल की वादियों को निहारते हुए इस सफर में काफी आनंद आता है. 


ये भी पढ़ें- Hamirpur News: हमीरपुर में पहली बार होने जा रहा हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य


शिमला तारादेवी रेलवे से रोजाना चलाई जाएंगी दो ट्रेन
बता दें, शिमला तारादेवी रेलवे स्टेशन से रोजाना दो ट्रेन चलाई जाएंगी, जिसका समय सुबह 11 बजे रहेगा. इसके बाद दूसरी ट्रेन देर शाम 6 बजकर 40 मिनट पर चलेगी जो देर रात करीब 11 बजकर 5 मिनट पर कालका पहुंचेगी. टॉय ट्रेन को लेकर सैलानियों की मांग है कि तारा देवी से शिमला तक टॉय ट्रेन का रेलवे ट्रैक जल्द शुरू किया जाए ताकि सैलानियों को बिना परेशानी के शिमला पहुंचना आसान व सुगम हो सके. 


WATCH LIVE TV