हिमाचल के ऊना में हुआ दर्दनाक हादसा, झुगियों में आग लगने से जिंदा जले 4 बच्चे
Una Fire Breaking News: ऊना से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां गांव के एक झुग्गी में आग लगने से 4 बच्चों जिंदा जल गए.
राकेश मलही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जिला ऊना के गगरेट औधोगिक क्षेत्र में बने दी हट्टी में देर रात झुग्गियों में आग लगने से चार बच्चे जिंदा जले. बता दें, जलने वालों में एक परिवार के तीन बच्चे शामिल है. इस घटना के बाद से गांव में मातम सा मच गया है. हर तरफ रोने की आवाज सुनाई दे रही है.
जलने वाले सभी चारों बच्चे प्रवासी मजदूरों के बच्चे है. ऐसे में परिवार में दुख की लहर दौड़ गई है. जिस मां के तीन बच्चे एक ही झटके में मौत के आगोश में समा जाए उस मां को कोई कैसे भी हौसला देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.
ये है पूरा मामला
हिमाचल के ऊना के गगरेट में औधोगिक क्षेत्र में सोमभद्रा तटीकरण पर बनी बाहरी राज्य के मजदूरों की झुग्गियों में बुधवार देर रात आग लग गई, जिसमें चार बच्चों की जलकर मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और राहत कार्य मे जुट गया. जब तक प्रशासन की राहत पीड़ितों तक पहुंच पाती तब तक चारों बच्चे दम तोड़ चुके थे.
Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर जरूर चढ़ाए ये चीज, दूर होंगे हर कष्ट
जानकारी के अनुसार ये सभी बाहरी राज्य के मजदूर थे और क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करते है. इस आगजनी में एक ही परिवार के तीन बच्चे जिंदा जल गए. दोनों परिवार बिहार के जिला दरभंगा के रहने वाले है. हादसे में रमेश कुमार के तीन बच्चे नीतू कुमारी (14), भोलू (7) और शिवम कुमार(6) निवासी गांव नन्दापट्टी बेनीपुर डाकघर अन्टोर थाना बेहरा जिला दरभंगा से था. वहीं, सोनू (17) पुत्र कालीदास गांव निवासी पौड़ी डाकराम जिला दरभंगा बिहार के स्थानी निवासी था.
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. हालांकि शुरुआती जांच में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही मिल पाई है.
Watch Live