Solan News: केन्द्रीय वाणिज्य एंव उद्योग राज्य मंत्री सोमनाथ प्रकाश ने कहा है कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा एवं इसके अधिक प्रचार प्रसार के लिए इन दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह पर देश भर में विकसित भारत यात्रा चलाई गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर लुधियाना में बनेगा प्रभु श्री राम का मंदिर, 6 महीने में हो जाएगा निर्माण कार्य


इस यात्रा के माध्यम से लोगों से केन्द्रीय योजनाओं की फीडबैक ली जा रही है. वहीं अन्य लोगों को केन्द्रीय योजनाओं बारे अवगत करवाया जा रहा है.  यह बात केन्द्रीय वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री सोम प्रकाश ने सोलन के चिल्ड्रन पार्क में विकसित यात्रा के दौरान कहीं.  केन्द्रीय मंत्री सोलन में विकसित भारत यात्रा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. वहीं लोगो के आषा कार्यकर्तओं ने आभा कार्ड भी बनाय.  वहीं उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई.


मंत्री सोमनाथ प्रकाश ने बताया कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह विकसित भारत यात्रा चलाई गई है. सभी के सहयोग से 2047 तक भारत को विकसित करना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. 


उन्होंने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है. राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है.  500 वर्ष बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि जो इसका बाईकॉट कर रहे हैं. उनकी किस्मत में नहीं है यहां जाना. हालांकि, सभी को यहां जाना चाहिए. 


वहीं केन्द्रीय योजनाओ के लाभार्थियो ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला, आवास योजना सहित अनेको योजनाओं का लाभ मिला है. जिससे उनका अपने घर व अपने गैस सिलेंडर के सपने सहित अनेकों सपनों को केंद्र की योजनाओं ने पूर्ण किया है.  उसके लिए लाभार्थियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.