Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के हिसाब से हर एक चीज अपनी सटीक जगह पर ही रखी जानी चाहिए, वरना उसका सकारात्मक असर होने की बजाय नकारात्मक असर घर पर होने लगता है. वहीं,  तुलसी जी के पास भी कुछ ऐसे वस्तुएं हैं, हमें नहीं रखना चाहिए. अगर आप उन चीजों को तुलसी के पौधे के आसपास रखेंगे तो हो सकता है कि आपके घर में परेशानियां आ सकती है. आज के इस खबर में आपको हम बताएंगे उन चीजों के बारे में जिन्हें तुलसी के पौधे के आसपास भी नहीं रखना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 नवरात्रि में मां अंबे की पूजा करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, घर में परेशानियां होंगी दूर!


हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे पर रोज जल चढ़ाना चाहिए और उसकी पूजा करनी चाहिए.  इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और घर में सुख-समृद्धि भी आती है.  हालांकि पूजा के साथ-साथ कई और बातों का भी ध्यान देना चाहिए.  


1. वास्तु शास्त्र की मानें तो जिस जगह पर तुलसी का पौधा हो, उस जगह पर गंदगी कभी न करें.  तुलसी के पौधे के पास हमेशा साफ-सफाई रखें. तुलसी के पौधे के पास कूड़ा नहीं होना चाहिएत. 


2. इसके अलावा तुलसी के पौधे के पास झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. तुलसी के पौधे पर तो भूल कर भी कभी झाड़ू नहीं लगनी चाहिए. इससे मां नाराज हो सकती हैं.  


3. साथ ही तुलसी के पौधे वाली जगह पर गलती से भी जूते-चप्पल न रखें. इससे तुलसी माता का अपमान होता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो घर में सुख-समृद्धि और धन की कमी होती है. 


4. इसके साथ ही वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पास कोई कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए. तुलसी के पौधे के पास कैक्टस तो बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए.  इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है. 


Watch Live