हिमाचल में जारी है विजिलेंस की रेड, नालागढ़ में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया शख्स
हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के किरपालपुर पटवारखाने में तैनात पटवारी (Patwari) को 6 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है. विजिलेंस की एस पी अंजुम आरा ने जानकारी देते हुए बताया कि नालागढ़ के किरपाल पुर पटवारखाने में तैनात पटवारी ने इंतकाल से संबंधित कार्य
नंद लाल/नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के किरपालपुर पटवारखाने में तैनात पटवारी (Patwari) को 6 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है. विजिलेंस की एस पी अंजुम आरा ने जानकारी देते हुए बताया कि नालागढ़ के किरपाल पुर पटवारखाने में तैनात पटवारी ने इंतकाल से संबंधित कार्य के एवज में 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. ऐसे में उसे आज रंगे हाथ पकड़ा गया है.
बता दें, शुक्रवार को जैसे ही पटवारी ने रिश्वत के पैसे पकड़े विजिलेंस की टीम (Vigilance Team) ने उसे मौके पर ही धर दबोचा. डीएसपी विजिलेंस योगेश कुमार की अगुवाई में कार्रवाई की गई. आरोपी की पहचान ग्राम पंचायत किरपालपुर में तैनात पटवारी चमन लाल के रूप में हुई.
Mauni amavasya 2023: मौनी अमावस्या कल, शनिवार और शनि देव का बन रहा अद्भूत संयोग, करें ये उपाय
बता दें, बीते दिन हिमाचल की राजधानी शिमला के DC ऑफिस में गुरुवार को विजिलेंस ने रेड की थी.यहां पर शिमला वक्फ बोर्ड के मेंबर सादिक मोहम्मद को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. ये कुछ लोगों से वक्फ बोर्ड की प्रापर्टी को रिन्यूअल करने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत ले रहा था. ऐसे में कुछ लोगों ने इसकी शिकायत विजीलेंस को की. जिसके बाद विजीलेंस की टीम दोपहर बाद डीसी ऑफिस पहुंची और इसे रंगे हाथ पकड़ लिया.
Watch Live