Weather News 29 November 2023: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. सुबह और शाम के साथ अब दिन में भी ठंड़ का अहसास होने लगा है. हालांकि नवंबर महीना खत्म होने को है और दिसंबर की शुरुआत होने में बस एक दिन बाकी है, लेकिन इस बार हर साल की तरह ज्यादा ठंड़ नहीं है. हर साल देखा जाता था कि दिसंबर आते-आते हर ओर कोहरा ही कोहरा दिखाई देता था, लेकिन इस बार कोहरे की जगह प्रदूषण की धुंध नजर आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदूषण स्तर में आई गिरावट
दिल्ली एनसीआर में दिवाली से पहले ही प्रदूषण का स्तर काफी खराब श्रेणी में चला गया था जो अभी भी सामान्य होता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि बीच-बीच में हुई हल्की बारिश से पॉल्यूशन लेवल थोड़ा कम हुआ था. काफी समय बाद आज बुधवार को भी एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन हवाओं की गुणवत्ता अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है. 


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News:बिलासपुर में धोखाधड़ी मामले में लोगों ने उठाई कार्रवाई की मांग


दिसंबर में खराब रहेगा मौसम
वहीं, अगर हम पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां का मौसम काफी ठंड़ा हो गया है. प्रदेश में 30 नवंबर यानी गुरुवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से कहा गया है कि राज्य में दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जबकि इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी रहेगी. मेटीरियोलॉजिकल सेंटर की ओर से कहा गया है कि 30 नवंबर को प्रदेश  के ज्यादातर क्षेत्रों में आंधी, बारिश, बर्फबारी के साथ बिजली कड़कने की भी संभावना है. 


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला के काजा और ताबो में ताजा बर्फबरी दर्ज की गई है. इस क्षेत्र में हर ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, शिमला में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 10.2, कांगड़ा में 10.1, मनाली में 4.4, पांवटा साहिब में 14.0, डलहौजी में 8.4, कुफरी में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 


WATCH LIVE TV