विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला अस्पताल बिलासपुर में रोगी महिला द्वारा चिकित्सा विशेषज्ञ के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ एक रोगी महिला ने झगड़ा किया और कुर्सी के ऊपर से गिराने का प्रयास किया, जिसके बाद ओपीडी के बाहर सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर का बचाव किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना बिलासपुर पुलिस को दी और पुलिस टीम ने आरोपी महिला को मौके पर गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. गौरतलब है कि अस्पताल परिसर में हुई इस घटना के बाद सभी डॉक्टर घटनास्थल पर इकट्ठा हुए और करीब आधा घंटा अस्पताल के सभी ओपीडी बंद कर दिए गए. वहीं, पुलिस द्वारा आरोपी महिला को गिरफ्तार करने और मामला दर्ज करने के बाद ही सभी डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर लौटे और तब जाकर ओपीडी शुरू हुई. 


Himachal Pradesh के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के साई मार्ग पर हटाए गए अवैध कब्जे


वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सतीश शर्मा ने बताया कि गाईनी ओपीडी में एक महिला आई थी जो गायनी स्पेशलिस्ट को उसे पहले देखने को कहने लगी, जब डॉक्टर ने उसे अपने नंबर का इंतजार करने को कहा तो उसके साथ बतमीजी करने लगी, जिससे ओपीडी के बाहर खड़े मरीजों और उनके तीमारदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 


इसके साथ ही कहा कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस प्रशासन द्वारा महिला के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही के बाद सभी डॉक्टर्स ने अपनी ओपीडी शुरू कर दी है.


WATCH LIVE TV