विपन कुमार/धर्मशाला: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज देहरा दौरे पर हैं. यहां उन्होंने ऑल इंडिया पोस्टल एंप्लॉयज यूनियन के कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले बीजेपी के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया. इसके साथ ही 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा की. इस मौके पर बीजेपी के पूर्व मंत्री रमेश धवाला, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह, एचपीएमसी के पूर्व निदेशक विवेक पठानिया सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वर्ल्ड कप मैचों के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुराग सिंह ठाकुर ने एचपीसीए की पीठ थपथपाते हुए कहा कि क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अब तक 5 क्रिकेट मैचों का आयोजन हो चुका है. इन मैचों के बाद इस स्टेडियम का हर कोई कायल हो गया है. उन्होंने कहा कि भारत-न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच के कारण हजारों लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हुए हैं. इन मैचों से यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है. इसके साथ ही पूरी दुनिया को एचपीसीए स्टेडियम और धर्मशाला की खूबसूरती देखने का मौका मिला. इसके लिए उन्होंने एचपीसीए को बधाई दी.


ये भी पढ़ें- Luhri Pariyojna प्रबंधकों के साथ ठियोग कुलदीप राठौर ने रामपुर में की बैठक


वहीं अनुराग सिंह ठाकुर ने बीसीसीआई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने विश्व कप के 5 मैचों का आयोजन धर्मशाला में करवाकर हिमाचल प्रदेश को यह बड़ा अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की देश और विदेश में खूब प्रशंसा हुई है. साथ ही यहां कई सफल मैच हुए हैं. धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों के आयोजन के कारण यहां के हजारों लोगों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर मिले हैं. इसके पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है. 


वहीं उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आयोजित मैचों के कारण धर्मशाला की खूबसूरती पूरी दुनिया को देखने का अवसर मिला है. पिछले 2 दशकों में जिला कांगड़ा एक अट्रैक्शन का केंद्र बना है. इसका सबसे बड़ा कारण धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम ही है. जब लोग टीवी पर धौलाधार की पहाड़ियों की खूबसूरती को देखते हैं और यहां की संस्कृति और सभ्यता को देखते हैं तो धर्मशाला की खूबसूरती के कायल होकर यहां घूमने आते हैं. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया जैसे कई देशों से लोग धर्मशाला में मैच देखने के लिए आए थे, क्योंकि लोगों के मन में धर्मशाला में मैच देखना अब उनकी प्राथमिकता बन गई है जो हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.


ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat कार्यक्रम से लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर मिलती है पहचान- जय राम ठाकुर


अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हम प्रागपुर, बंगाणा और बिलासपुर में करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से इंडोर स्टेडियम बना रहे हैं, वहीं हाल ही में शिमला में एथलेटिक ट्रैक का उद्धघाटन किया. हमीरपुर में लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनने जा रहा है जो हिमाचल प्रदेश और उत्तर क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए एक वरदान बनेगा. यहां एक ऐसा सेंटर बनेगा, जिसमें बड़े स्तर के कोच आएंगे और यहां प्रशिक्षण देकर हमारे भविष्य के खिलाड़ियों को तैयार करेंगे.


WATCH LIVE TV