Bilaspur News: बिलासपुर में चल रहे राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश सहित देशभर के पहलवान भाग ले रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि 20 मार्च से 23 तक चार दिनों तक चलने वाली कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर विवेक चहल ने किया जबकि 23 मार्च को इस प्रतियोगिता का समापन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा प्रस्तावित है. 


आपको बता दें कि लुहनु मेला कुश्ती ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में सामान्य वर्ग (बड़ी माली), हिम कुमार, बिलासपुर केसरी की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही जबकि महिला वर्ग में सामान्य कुश्ती व हिम बाला कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई. 


वहीं सामान्य कुश्ती (बड़ी माली) में विजेता पहलवान को 1,01,000 रुपये ईनामी राशि व गुर्ज दिया जाएगा, तो हिम कुमार वर्ग में विजेता पहलवान को 51 हजार रुपये ईनाम राशि व गुर्ज दिया जाएगा. इसके साथ ही बिलासपुर केसरी विजेता पहलवान को 21 हजार रुपये की ईनाम राशि व गुर्ज दिया जाएगा. वहीं महिला वर्ग में सामान्य कुश्ती विजेता पहलावन को 51 हजार रुपए ईनाम राशि व गुर्ज सहित हिम बाला विजेता पहलावन को 21 हजार रुपए ईनाम राशि व गुर्ज दिया जाएगा. 


वहीं नलवाड़ी मेले में आज से शुरू हुई कुश्ती प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर विवेक चहल ने कहा की ऐतिहासिक नलवाड़ी मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र कुश्ती प्रतियोगिता रहता है, जिसमें महिला व पुरुष दोनों ही वर्गों में पांच तरह की अलग-अलग प्रतियोगिताएं रखी गई है और मेले के दौरान कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देशय युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना है ताकि नशे से दूर रहते हुए आज का युवा वर्ग कुश्ती व खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ बन सके. साथ ही उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं शिक्षा व खेलकूद सहित हर क्षेत्र में हिस्सा ले रही हैं और देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रही हैं उसे देखते हुए नलवाड़ी मेले में भी महिला कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है ताकि महिलाएं भी अपने जौहर का प्रदर्शन करें और कुश्ती के क्षेत्र में आगे बढ़ें.


रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर