Social Media News: ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि सभा ने 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के प्रावधान वाला एक विधेयक बुधवार को पारित कर दिया है. विश्व के इस पहले कानून को अंतिम रूप देने का काम सीनेट पर छोड़ दिया गया है. सभी प्रमुख दलों ने उस विधेयक का समर्थन किया है, जो टिकटॉक, फेसबुक, स्नैपचैट, रेडिट, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छोटे बच्चों के अकाउंट रखने से रोकने में प्रणालीगत विफलता के लिए पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक के जुर्माने का प्रावधान करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधेयक के पक्ष में मिले कितने मत
विधेयक के पक्ष में 102 मत मिले, जबकि इसके विपक्ष में 13 मत मिले. अगर इस सप्ताह कानून बन जाता है, तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नियमों के उल्लंघन किए जाने की स्थिति में दंड का प्रावधान शुरू करने से पहले उन्हें आयु प्रतिबंधों को लागू करने के तरीके पर काम करने को लेकर एक वर्ष का समय मिलेगा.


Salman Khan का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, नेटिजन्स कर रहे जमकर ट्रोल


इस पर क्या कहता है विपक्ष?
वहीं, विपक्षी सांसद डैन तेहान ने संसद को बताया कि सरकार सीनेट में संशोधनों को स्वीकार करने के लिए सहमत हो गई है. संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने कहा कि सीनेट बुधवार को विधेयक पर बहस करेगी. प्रमुख दलों के समर्थन से यह लगभग सुनिश्चित हो गया है कि विधेयक सीनेट में पारित हो जाएगा, जहां किसी भी पार्टी के पास बहुमत नहीं हैं. मंगलवार और बुधवार को बहस के दौरान उन सांसदों ने इस विधेयक की सबसे अधिक आलोचना की, जो न तो सरकार से जुड़े थे और न ही विपक्ष से जुड़े थे.


WATCH LIVE TV