World Blood Donor Day 2024: जानें किसने की ब्लड ग्रुप की खोज, रक्त दान करना कैसे हुआ संभव
World Blood Donor Day 2024: हर साल 14 जून हो रक्तदान दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोग बड़ी संख्या में ब्लड डोनेट करते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि रक्त दान करना संभव कैसे हुआ.
World Blood Donor Day 2024: रक्तदान को महादान माना जाता है. ऐसे में दुनियाभर में हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. इस दिन बड़ी संख्या में लोग रक्त दान करते हैं ताकि जरूरतमंद लोगों तक ज्यादा से ज्यादा ब्लड पहुंच सके और उन्हें नया जीवन मिल सके.
ऐसे संभव हुआ ब्लड डोनेट करना
कहा जाता है कि साल 1868 में आज ही के दिन मशहूर इम्यूनोलॉजिस्ट कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म हुआ था, जिन्होंने ब्लड ग्रुप 'A', 'B' और 'O' की खोज की थी. इस खोज के बाद से ही लोगों के ब्लड ग्रुप की पहचान होने लगी और लोग रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की मदद करना संभव हो पाया.
क्यों मनाया जाता है विश्व रक्तदान दिवस
हर साल विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर कार्ल लैंडस्टीनर का जन्मदिन मनाते हुए लोगों को रक्तदान को लेकर जागरुक किया जाता है ताकि जितना संभव हो सके लोग रक्त दान करें और किसी जरूरतमंद को नया जीवन मिल सके.
WATCH LIVE TV