समीक्षा कुमारी/शिमला: शिमला में पहली बार दसवां महिला पुलिस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन 5 और 6 अगस्त को शिमला के पीटरहॉफ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे. लगातार दो दिन चलने वाले इस सम्मेलन में देशभर की 300 महिला पुलिस प्रतिनिधि भाग ले रही हैं. इनमें 100 पैरा मिलिट्री की प्रतिनिधि भी शामिल होंगी. कार्यक्रम में कोई एक केंद्रीय महिला कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगी. सम्मेलन में महिला पुलिस के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर मंथन जाएगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- NFSA के लिए राज्य रैकिंग सूचकांक का पहला संस्करण जारी, केंद्र शासित प्रदेशों में हिमाचल को मिला दूसरा स्थान


पुलिस में महिलाओं को दी जा रही प्राथमिकता-संजय कुंडू


पुलिस प्रमुख संजय कुंडू ने बताया कि यह सम्मेलन साल 2002 में पहली बार शुरू हुआ था, जिसमें महिला पुलिस के टॉयलेट की समस्या को उजागर किया गया था. इसी तरह हर सम्मेलन में महिला पुलिस के समक्ष आ रही चुनौतियों पर चर्चा के बाद हल निकालने की कोशिश भी की जाती है. महिला पुलिस की दो पीस डांगरी, हथियारों के ग्रिप (grip) में बदलाव जैसी मांगे हैं. हिमाचल प्रदेश पुलिस में 13 फीसदी महिला हैं. अब हिमाचल पुलिस में महिलाओं का कोटा बढ़ाकर 20 से 25 फीदी कर दिया गया है. महिलाओं के प्रति अपराध कम हों इसलिए पुलिस में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है.


WATCH LIVE TV