AAP Candidate Second List: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज जारी कर दी. दिल्ली में विधानसभा के चुनाव फरवरी में कराए जा सकते हैं इससे पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने तैयारियां तेज कर दी हैं.  इस सूची में 20 कैंडिडेट उतारे गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप ने नवंबर में पहली सूची जारी की थी 
बता दे कि इससे पहले आप ने नवंबर में पहली सूची जारी की थी जिसमें 11 प्रत्याशियों को मौका दिया था. इनमें से छह ऐसे नेता हैं जो हाल के समय में कांग्रेस या फिर बीजेपी छोड़कर केजरीवाल की पार्टी में शामिल हुए हैं. जबकि तीन निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया जबकि तीन ऐसे प्रत्याशी हैं जो पिछला चुनाव हार गए थे. फिर भी आप ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है.


पहली लिस्ट के 11 प्रत्याशी


1.  छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर को मिला मौका
2.  किराड़ी से अनिल झा बनाए गए प्रत्याशी
3.  विश्वास नगर से दीपक सिंघला को मिला टिकट
4.  रोहतास नगर से सरिता सिंह को दिया गया टिकट
5.  लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी हैं आप प्रत्याशी
6.  बदरपुर से राम सिंह पर जताया गया है भरोसा
7.  सीलमपुर से जुबैर चौधरी को मिला टिकट
8.  सीमापुरी से वीर सिंह धींगान को मिला मौका
9.  घोंडा से गौरव शर्मा को आप ने दिया टिकट
10. करावल नगर से मनोज त्यागी बनाए गए उम्मीदवार
11. मटियाला से सोमेश शौकीन पर जताया भरोसा