Delhi AAP Candidate List 2025: दिल्ली चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी, 20 नेताओं को दिया मौका
Delhi AAP Candidate List 2025: आम आदमी पार्टी ने हाल ही में प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 20 नेताओं को मौका दिया है. अब तक विपक्षी पार्टियों ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं.
AAP Candidate Second List: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज जारी कर दी. दिल्ली में विधानसभा के चुनाव फरवरी में कराए जा सकते हैं इससे पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस सूची में 20 कैंडिडेट उतारे गए हैं.
आप ने नवंबर में पहली सूची जारी की थी
बता दे कि इससे पहले आप ने नवंबर में पहली सूची जारी की थी जिसमें 11 प्रत्याशियों को मौका दिया था. इनमें से छह ऐसे नेता हैं जो हाल के समय में कांग्रेस या फिर बीजेपी छोड़कर केजरीवाल की पार्टी में शामिल हुए हैं. जबकि तीन निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया जबकि तीन ऐसे प्रत्याशी हैं जो पिछला चुनाव हार गए थे. फिर भी आप ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है.
पहली लिस्ट के 11 प्रत्याशी
1. छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर को मिला मौका
2. किराड़ी से अनिल झा बनाए गए प्रत्याशी
3. विश्वास नगर से दीपक सिंघला को मिला टिकट
4. रोहतास नगर से सरिता सिंह को दिया गया टिकट
5. लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी हैं आप प्रत्याशी
6. बदरपुर से राम सिंह पर जताया गया है भरोसा
7. सीलमपुर से जुबैर चौधरी को मिला टिकट
8. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान को मिला मौका
9. घोंडा से गौरव शर्मा को आप ने दिया टिकट
10. करावल नगर से मनोज त्यागी बनाए गए उम्मीदवार
11. मटियाला से सोमेश शौकीन पर जताया भरोसा