Sansad Vivad News: अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के तीन सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर उन पर संसद में 'धक्का-मुक्की' के दौरान शारीरिक हमला और उकसावे में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी के खिलाफ शारीरिक हमला और उकसावे के लिए दी गई शिकायत 
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के एक सांसद के साथ ठाकुर और स्वराज ने संसद मार्ग पुलिस थाने में अधिकारियों से मुलाकात की और लिखित शिकायत दी. ठाकुर ने पुलिस थाने के बाहर मीडिया से कहा, हमने राहुल गांधी के खिलाफ शारीरिक हमला और उकसावे के लिए शिकायत दी है. इससे पहले संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए.


Forest Fire News: कुल्लू के जंगलों में लगी भीषण आग, हर तरफ फैला धुआं ही धुआं


पीएम मोदी ने फोन करके जाना सांसदों का हाल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया, हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज किया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि इस धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए. वहीं, सूत्रों ने बताया कि संसद परिसर में सारंगी और राजपूत को चोट लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों सांसदों को फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिल गई है. वह इसकी जांच कर रही है.


बता दें, गुरुवार सुबह संसद परिसर में विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सदस्यों के बीच हुई झड़प में भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों के सिर में चोटें आईं, जिन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया. इसे लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, क्या राहुल गांधी कभी बड़े होंगे? संसद उनकी जागीर नहीं है. उनके अहंकार, अधिकार की भावना और सामंती व्यवहार ने आज (बृहस्पतिवार को) निर्वाचित सांसदों को गंभीर चोटें पहुंचाई हैं.


(भाषा)


WATCH LIVE TVRAH