Hamirpur Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhansabha election) के लिए मतदान हुआ था और 8 दिसंबर को नतीजे (Himachal assembly election result) घोषित किए जाएंगे. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं हिमाचल की हमीरपुर विधानसभा सीट के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह रहा था 2017 का परिणाम
हमीरपुर विधानसभा सीट जिला हमीरपुर के अंतर्गत आती है. इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को जीत हासिल हुई थी. उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया को 7,231 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को 25,854 वोट, कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया को 18,623. माकपा के अनिल मनकोटिया को 2,398, आईएनडी के कमल पठानिया को 509 और बसपा के लाल सिंह मस्ताना को231 वोट मिले थे.  


इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नरेंद्र ठाकुर (Narender Thakur), कांग्रेस ने डा. पुष्पेंद्र वर्मा (Dr. Pushpender Verma) और आम आदमी पार्टी ने सुशील कुमार (Sushil Kumar) को चुनावी मैदानी में उतारा है. 


WATCH LIVE TV