राकेश भयाना/पानीपत: देश मे कोरोना महामारी ने लोगों के जीवन में खौफ पैदा कर दिया है, जहां देश के केरला प्रदेश से पहला कोविड का मरीज मिला था. उसके बाद से देश में कोविड मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती गई.  सरकार और आम जनता के लिए चिंता का कारण बनना शुरू हुआ. तब सरकार ने कदम उठाते हुए वैक्सीनेशन का काम शुरू किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 16 जनवरी को पहला वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ था, जिसमें हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीनेशन के लिए चुना गया था, लेकिन वैक्सीनेशन शुरू होने से आम जनता में भय की स्थिति थी कि वैक्सीन कितनी कारगर साबित होगी, लेकिन अब लोग निरंतर जागरूक हो रहे हैं व तीसरी लहर का खौफ भी लोगों को अब सताने लगा है जिससे लोग वैक्सीन लगवाने सेंटर पहुंच रहे हैं ।


कोरोना की तीसरी लहर ने लोगों की बड़ाई चिंता


अगर हम पानीपत की बात करें तो वैक्सीनेशन के लिए आम जनता अब जागरूक हो रही है. क्योंकि तीसरी लहर का डर उन्हें सता रहा है. वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ मनीष पाशी ने बताया कि ‘3 लाख 35 हजार 618 लोगो को वैक्सीन लग चुकी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2 लाख 79 हजार 433 की 1 पहली डोज व 56 हजार 185 की दूसरी डोज लगी है.’


ये भी पढ़े: 7 महीने से लगातार जारी है किसान आंदोलन, सिंधु बॉर्डर पर 1 और किसान की मौत


इसी के साथ अगर आंकड़ों की बात करें तो लोगों का कोविडशिएल्ड पर ज्यादा विश्वास हुआ है. क्योंकि लगभग 2 लाख 72 हजार लोगों व कॉवेक्सीन की 62 हजार 774 लोगों ने वैक्सीन लगवाई. डॉ मनीष पासी ने बताया कि ‘16 जनवरी को जब वैक्सीनेशन का शुभारंभ हुआ. तब हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ था, जिसमें 19 हजार वर्करों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.’


अधिकारियों ने दी जानकारी


नोडल अधिकारी ने बताया कि ‘अब हर रोज 2500 से 3000 लोगों वैक्सीन लगवा रहे है, जिस तरह तीसरी लहर की संभावना बताई जा रही है. उससे लोगों में तीसरी लहर का खौफ है, जिसके चलते लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं भी वैक्सीन लगवा सकती है. उनके लिए वैक्सीन सुरक्षित है.’


ये भी पढ़े: पलवल शहर में अमृत योजना के तहत चल रहे विकास कार्य बना परेशानियों का सबब


आपको बता दें कि चाहे कोरोना की तीसरी लहर हो या फिर कोई भी कारण हो, लेकिन अगर लोग वैक्सीनेशन के लिए जागरूक हो रहे हैं, जिसका परिणाम यह है कि वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं.’


WATCH LIVE TV