चंडीगढ़- 25 से 27 फरवरी तक चंडीगढ़ में होने वाले रोज फेस्टिवल को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. कोरोना काल के कारण दो साल तक इस फेस्टिवल का आयोजन नहीं किया गया, लेकिन अब दो साल बाद चंडीगढ़ में रोज फेस्टिवल की धूम रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 25 से 27 फरवरी तक सेक्टर-16 स्थित रोज गार्डन में इस बार रोज फेस्टिवल होगा.  हर साल की तरह पूरे जोश के साथ फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने का फैसला किया गया है.  नगर निगम ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बाकायदा सब-कमेटियों का गठन किया गया है.


हालांकि इस बार लोग चौपर राइड का मजा नहीं ले पाएंगे जबकि हर बार चौपर का मजा लेने के लिए ट्राईसिटी के अलावा दूसरे राज्यों से लोग फ्रेंड्स फैमिली के साथ आते थे। इस बार चौपर की सुविधा नहीं रखी गई है.पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर में रोज फेस्टिवल को सिर्फ सिंबोलिक रखा गया था. पब्लिक के लिए कोई इवेंट नहीं हुए थे. 


बता दें कि चौपर राइड रोज फेस्टिवल की जान माना जाता है. प्रति चौपर की उड़ान का शुल्क दो हजार रुपये तक होती थी। इसलिए चौपर आकर्षण का केंद्र बनता रहा है। चौपर की सुविधा सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड से मिलती थी। यह चौपर पूरे शहर की हवाई सैर करवाता था, जिसे लोग खूब पसंद करते थे. हालांकि इस बार लोग चौपर राइड का मजा नहीं ले पाएंगे